मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच,
डॉ. निराला ने किया स्वास्थ्य
के प्रति जागरूक।
आज दिनांक 13/10/2022 को द्वारिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर महिलौंग रांची के तत्वावधान मे डॉ.एस.के.निराला के निर्देशन मे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पैका स्कूल अनगड़ा प्रखंड में संपन्न हुआ। जिसमे डॉक्टरों की टीम द्वारा लगभग 75 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। फिजिशियन डॉ.गणेश कुमार सिंह ने कहा मौसम तेजी से बदल रहा है ऐसे में सावधानी बरतनी होगी।शिविर मे
शुगर,टाइफाइड,उच्च रक्तचाप , दमा,हाइड्रोसील,किडनी में स्टोन,आदि से पीड़ित मरीज मिले।जिसमें कुछ गंभीर मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती एवं ऑपरेशन करने की सलाह दी गई।
मौके पर विशिष्ट अतिथि युवा नेता विष्णु कुमार महतो ने कहा मानव सेवा से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नहीं है।इस तरह के शिविर हर गांव में लगानी चाहिए ताकि बीमार लोगों को घर के पास ही ईलाज की सुविधा मिल सके एवं इमरजेंसी में अच्छे हॉस्पिटल की जानकारी रहे,वहीं छात्र क्लब चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर आयोजन समिति को बधाई दी एवं डॉक्टरों के प्रति आभार जताया एवं कहा गांव के मरीजों की सेवा एवं स्वास्थ्य जांच भी एक पुण्यकर्म है।ऐसे निस्वार्थ भाव से सेवा देने वाले डॉक्टरों को क्लब की ओर से सम्मानित किया जाएगा।आज के शिविर को सफल बनाने में मुख्यरूप से फिजिशियन डॉ. गणेश कुमार सिंह,जनसंपर्क अधिकारी देवा पासवान,सिस्टर मगदली कुमारी,रोशनी कुमारी, सुरज कुमारआदि आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 Comments