आपकी योजना आपकी सरकार
आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा दिन
रांची जिला के 11 प्रखंड और नगर निगम क्षेत्र के 2 वार्डों में कार्यक्रम का आयोजन
शिविर में शिकायतों का किया गया ऑन द स्पॉट निष्पादन
दूसरे दिन 9335 प्राप्त हुए, 4757 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन
शिविर में लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी किया गया वितरण
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार अंतर्गत दूसरे दिन रांची जिला के विभिन्न प्रखंडों एवं नगर निगम क्षेत्र के वार्ड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के 11 प्रखंड और नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 और 4 में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रखंडों में नोडल पदाधिकारियों की उपस्थिति में लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया।
आप की योजना ,आपकी सरकार, आपके द्वार अंतर्गत ओरमांझी प्रखंड के ग्राम पंचायत हेंदेबिलि में उप विकास आयुक्त रांची श्री विशाल सागर द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उन्होंने सभी स्टॉल का भ्रमण कर प्राप्त आवेदनों की विस्तृत जानकारी ली। डीडीसी द्वारा योजना के तहत लाभुकों के बीच धोती-साड़ी लूंगी, कंबल, मनरेगा योजना स्वीकृति पत्र ,बाबासाहेब अंबेडकर आवास योजना स्वीकृति पत्र इत्यादि का भी वितरण किया गया।
आप की योजना किस सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन निम्न प्रखंड के पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया:-
1. लुपुंग पंचायत, अनगड़ा
2. कांची पंचातय, बुण्डू
3. गुरगाई पंचायत, बुढ़मू
4. काटमकुली पंचायत, कांके
5. तुमांग पंचायत, खलारी
6. तिगोई अंबाटोली, माण्डर
7. महिलौंग पंचायत, नामकुम
8. हेंदेबिली पंचायत, ओरमांझी
9. गुडू पंचायत, रातू
10. सिल्ली पंचायत, सिल्ली
11. आराहॉगा पंचायत, तमाड़
12. वार्ड नंबर 3 और 4 (रांची नगर निगम क्षेत्र)
9335 प्राप्त हुए, 4757 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन
दिनांक 13 अक्टूबर 2022 को विभिन्न प्रखंडों के पंचायत में आयोजित आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कुल 9335 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 4757 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया 4571 आवेदन के निष्पादन की प्रक्रिया जारी है, जबकि 7 आवेदन अस्वीकृत किए गए।
0 Comments