धूमधाम से लक्खी पूजा मनाई गई।

धूमधाम से लक्खी पूजा मनाई गई।






आज दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को पंडरा अमन मेडिकल हॉल गली स्थित गौड़ निवास मे समाजसेवी विश्वनाथ साहा जी के अध्यक्षता में धूमधाम एवं विधि विधान से पूजा अर्चना कर लक्खी मां की पूजन की गई।सुधांशु साहा ने लक्खी पूजा की कथा सुनाते हुए कहा यह बंगालियों का मुख्य पर्व है जो शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मनाई जाती है।इस पूजन में भक्तिमय संगीत,नृत्य एवं महाभंडारे का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के आजसू नेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भरत काशी,छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,पूर्व मुखिया सुनील तिर्की सहित डॉक्टर मुनिलाल गुप्ता,विवेक कुमार सिंह,अभय कुमार,धीरज कुशवाहा,अजय महतो,रोहित तिवारी,प्रमोद जायसवाल,ध्रुव चौरसिया आदि गणमान्य बंधुगण शामिल हुए।रूपसा कुमारी एवं आदित्या कुमारी ने भक्तिमय नृत्य गान संगीत पेशकर कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।पूजन समारोह को सफल बनाने में राजेश कुमार साहा,सरस्वती साहा,अनीशा साहा एवं इनके मित्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments