महर्षि बाल्मीकि जी की जयंती पर
हुआ सनातन जागृति अभियान
का शुभारंभ,रवि पंडित
महाकवि एवं रामायण के रचयिता महर्षि बाल्मीकि जी के जयंती के शुभ अवसर पर 9 अक्टूबर 2022 को पिस्कामोड़ चौक पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर सनातन जागृति अभियान का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अभियान के अध्यक्ष अभिषेक कुमार एवं संचालन संरक्षक रवि पंडित ने किया।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के झारखंड प्रदेश महासचिव सह मानव कल्याण मंच के वरीय संरक्षक आदरणीय भावेश सिंह,छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,आईफा के सचिव विकास कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार जायसवाल,यूथ पावर के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय पाठक सहित अमन चौधरी,राकेश कुमार सिंह,अभिभावक तुल्य उदय विश्वकर्मा,संतोष कुमार साहू देवेंद्र कुमार सिंह,सुजीत कुमार,मुकेश सिंह,अमित सिंह,राहुल कुमार,कुणाल कुमार,सोनू कुमार, काशीनाथ जी,शैलेशनंद तिवारी, राहुल जी,नीरज जी,भागवत महतो,हरेंद्र जी, नीतचंद्र जी आदि आदि समाजसेवी एवं गणमान्य बंधुगण मौजूद थे।अभियान के शुभारंभ पर भावेश सिंह ने जागृति अभियान के लोगों को बधाई दी एवं कहा धर्म हित में कार्य करना एक पुण्यकर्म है।इस अभियान की सफलता के लिए मैं हर संभव मदद करूंगा,वही अभियान के संरक्षक रवि पंडित ने अभियान के उद्देश्यों को बतलाया एवं कहा सनातन जागृति के कार्यकर्ता घर-घर जाकर मुहिम चलाएंगे और धर्म हित के लिए लोगों को जागरूक करेंगे।शिव किशोर शर्मा ने अभियान परिवार से आग्रह करते हुए कहा धर्म हित के साथ साथ पर्यावरण शिक्षा,निः शुल्क स्वास्थ चिकित्सा जांच शिविर,खेलकूद के प्रति भी लोगों को जागरूक करें,इसके लिए क्लब द्वारा तन मन एवं धन से सहयोग किया जाएगा।इस अभियान के तहत 10 अक्टूबर को ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रेड,बिस्कुट एवं पौष्टिक आहार वितरण की गई,11 अक्टूबर को मधुकम में स्वास्थय जागरूकता अभियान के तहत लोगों को खान-पान,रहन-सहन की जानकारियां दी गई एवं आज 12 अक्टूबर को कमड़े गांव के बूढ़े बुजुर्ग लोगों के बीच पोशाक वितरण की गई।इस कार्यक्रम के आयोजन में वरिष्ठ समाजसेवी एवं फाउंडेशन महासचिव भावेश सिंह,क्लब के शिव किशोर शर्मा एवं अक्षय पाठक का भरपूर सहयोग रहा।भजन कीर्तन एवं गणेश वंदना के साथ आज कार्यक्रम की समापन हुई।
0 Comments