महा-पर्व छठ के अवसर पर एम. टी. क्लब हेहल छठ
पूजा समिति द्वारा इस वर्ष भी
सेवा शिविर लगाया गया
आस्था का महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर एम.टी.क्लब हेहल छठ पूजा समिति के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हेहल छठ तालाब में सेवा शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्यअतिथि रांची लोकसभा सासंद संजय सेठ जी,विशिष्ट अतिथि शशांक राज एवं विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा जी उपस्थित हुए।
क्लब की ओर से शिविर में छठ व्रतियों के बीच अगरबत्ती,दूध,नारियल,पुष्प,माचिस,आदि प्रसाद के रूप मे वितरण की गई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष सतीश सिंह सहित अमित सिंह,दीपक सिंह, व्यास सिंह,पप्पू ठाकुर,नामधारी प्रसाद,बसंत साहू,आनंद सिंह रंजन सिंह,अजय सिंह,अभय, प्रभात,भोला आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 Comments