छठ व्रतियों से मिली राज्यसभा
सांसद डॉ.महुआ मांजी
रांची,डॉ.महुआ मांजी,पिस्कामोड़ मधुकम मे पूर्व पार्षद उम्मीदवार समाजसेविका छठव्रती अंजू देवी से उनके आवास मे मिलकर खरना प्रसाद ग्रहण की एवं छठी मैया से राज्य में सुख शांति,अमन चैन के लिए प्रार्थना की।मौके पर समाजसेवी मंटू वर्मा ने मधुकम क्षेत्र में भ्रमण कराया एवं क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।जिसे डॉ.डॉक्टर महुआ मांजी ने हर संभव मदद करने का भरोसा दी।इस मौके पर नंदकिशोर सिंह चंदेल,शिव किशोर शर्मा,विनय सिंह,राजकुमार,रौशन चौधरी, रोहित राज,रिया कुमारी,भारती कुमारी, काजल कुमारी,स्नेहा टोप्पो,छोटी ईशा एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।
0 Comments