अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर हुआ निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

 अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर हुआ

 निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन


                                            







आज दिनांक 17 नवंबर 2022 को अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर द्वारिका हॉस्पिटल, द्वारिका नगर महिलौंग एवं छात्र क्लब चिकित्सक मंच के संयुक्त तत्वावधान मे हॉस्पिटल परिसर मे हॉस्पिटल के निदेशक डॉ.एस.के.निराला जी के अध्यक्षता में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर मे नामकुम,टाटीसिल्वे एवं महिलौंग के 59 मरीजों ने अपने सिरदर्द,बुखार,नाक,कान, चर्म रोग आदि आदि बीमारियों की जांच निःशुल्क कराई।डॉ.गणेश कुमार सिंह.डॉ.एस.के.सोनू, डॉ.ए.के.सिन्हा, डॉ.पी.आर.बाखला,डॉ.मेजर सीमा.डॉ.एंटोनी किस्कू आदि ने सभी मरीजों के बीमारियों की जांच की,साथ ही खान पान, रहन-सहन की जानकारियां के साथ साथ मौसमी बीमारी से बचने की सलाह भी दी। मौके पर डॉ.निराला ने कहा है पैसों के अभाव में कोई भी मरीज अपनी गंभीर बीमारी ना छुपाए,मरीजों को सामाजिक दायित्व एवं आयुष्मान भारत के तहत निःशुल्क इलाज किया जाएगा। वही शिव किशोर शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर प्रकाश डाला।शिविर समाप्ति के पूर्व द्वारिका हॉस्पिटल के वरीय चिकित्सक डॉ.एन.पी.सिन्हा( 78 वर्षीय)के 01.11.2022 को रात्रि में निधन होने पर 2 मिनट मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।डॉ.गणेश कुमार सिंह ने स्वर्गीय डॉ.एन.पी.सिन्हा जी के जीवन इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा वे चिकित्सक के साथ-साथ समाजसेवी भी थे।मरीजों के साथ उनका व्यवहार हमेशा मधुरमय रहा।वे अपने पीछे एक पुत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से दिवा पासवान,सिस्टर शांति खलखो,सोनाली खलखो,शीतल कुमारी,मगदली भेंगरा,अजीत कुमार,विकाश टूटी आदि हॉस्पिटल के कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments