अमर शहीद श्री राजीव भाई दीक्षित जी की जन्म दिवस एवं बलिदान दिवस मनाई गई।

अमर शहीद श्री राजीव भाई दीक्षित जी 

की जन्म दिवस एवं बलिदान

 दिवस मनाई गई।






 रांची,आज दिनांक 30.11.2022 को विश्वा संजीवनी ट्रस्ट एवं कुमार नेचुरोपैथी,योग एवं आयुर्वेद चिकित्सालय,प्रगति पथ लोअर चुटिया,रांची के तत्वावधान में अमर शहीद श्री राजीव भाई दीक्षित जी का जन्म दिवस एवं बलिदान दिवस ट्रस्ट के सचिव डॉ.बी.के.सिंह (आयुर्वेदाचार्य) के अध्यक्षता में भाई राजीव दीक्षित जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एवं प्रसाद वितरण कर मनाई गई। इस मौके पर नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन एवं गरीब,जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित छात्र क्लब चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने कहा हमें दीक्षित जी द्वारा आयुर्वेद के क्षेत्र में किए गए अनुसंधान को जन-जन तक पहुंचानी चाहिए।ट्रस्ट के सचिव डॉ.बी.के.सिंह ने दीक्षित जी के जीवन इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा दीक्षित जी व्यक्ति नहीं एक विचार थे और विचार कभी मरता नहीं।उनकी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना हमारा परम धर्म एवं कर्तव्य है।दीक्षित जी का जन्म 30 नवंबर 1967 एवं निधन 30 नवंबर 2010 को हुआ था।ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ.सानिया सिंह ने कहा गांव अथवा शहर मे ट्रस्ट के सौजन्य से नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन कर हमेशा दीक्षित जी को स्मरण किया जाएगा।वही राजकिशोर राणा ने कहा भाई राजीव दीक्षित जी एक भारतीय वैज्ञानिक थे जो आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति द्वारा प्रत्येक बीमारी के उपचार का अनुसंधान किए थे,आज भी उन्हें आयुर्वेद का भीष्म पितामह माना जाता है।भाई दीक्षित जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लेकर कार्यक्रम की समापन की गई।

आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से डॉ.दिलीप कुमार,कामेश्वर महतो,डॉ.गणित गोप,रविंद्र झा,प्रेम वर्मा,कृष्णा साहू,अनिल सिन्हा,अजीत यादव अविनाश कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments