सावधानी एवं जागरूकता घर-घर पहुंचाना है सारे जहां से एड्स को मिटाना है : डॉक्टर एम.एन.सिंह

सावधानी एवं जागरूकता घर-घर पहुंचाना है सारे

 जहां से एड्स को मिटाना है : डॉक्टर एम.एन.सिंह










आज दिनांक 01.12.2022 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सिटी नर्सिंग कॉलेज एवं पारामेडिकल एवं अंकुर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के संयुक्त तत्वाधान में एड्स जागरूकता अभियान चलाया गया। इस जागरूकता अभियान में कॉलेज के सभी छात्र एवं छात्राओं ने काफी बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही रातू रोड पिस्कामोड़ टी.ओ. पी.पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया।छात्राओं ने इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को एड्स के बारे में अवधारणा,एड्स से बचाव,एड्स रोकधाम के उपाय एवं एड्स हो जाने पर उसके उपचार के बारे में काफी विस्तारपूर्वक बतलाया। इस एड्स जागरूकता अभियान रैली एवं नुक्कड़ नाटक का शुभारंभ मुख्य अतिथि कॉलेज के चेयरमैन डॉ.एम.एन.सिंह एवं विशिष्ट अतिथि छात्र क्लब चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,संरक्षक डी.के. सिंह जी ने हरी झंडी दिखाकर किया।मौके पर डॉ.एम.एन.सिंह ने कहा सावधानी एवं जागरूकता घर-घर पहुंचाना है और सारे जहां से एड्स को मिटाना है।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से कॉलेज के प्राचार्या डॉ.मृणालिनी,निदेशक मुकेश कुमार सहित मनीषा किस्कू,स्नेहा प्रिया टोप्पो,राजा कुमार,जुही प्रिया,समीरा माधुरी टोपनो, रागिनी कुमारी,डॉ.मयंक,डॉ.निलय राज, सिकंदर कुमार,संतोष सिन्हा एवं कॉलेज के अन्य कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments