विदाई समारोह धूमधाम
से मनाई गई।
कलावती स्कूल ऑफ नर्सिंग कमड़े,रांची के तत्वावधान में विदाई समारोह प्राचार्य विश्व दीपक पांडे जी के निर्देशन में धूमधाम से मनाई गई।इस मौके पर मुख्यअतिथि एवं विशिष्ट अतिथि बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर उमा शंकर वर्मा, सी.आई.पी. कांके के चीफ मेडिकल ऑफिसर ममता कालिया,छात्र क्लब चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,डी.ए.वी. शिक्षा दीप ग्रुप के संस्थापक नीलम देवी, निदेशक शिवनंदन पाठक, उपनिदेशक प्रभास गौरव, कलावती स्कूल ऑफ नर्सिंग के निदेशक संतोष गुप्ता,देशबंधु आई.टी.आई.के प्राचार्य अविनाश कुमार सिंह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं रिबन काटकर किया गया।नर्सिंग के बहनों ने नृत्यगान एवं तिलक लगाकर सभी अतिथियों का गर्मजोशी से जोरदार स्वागत की।मौके पर डॉक्टर उमा शंकर वर्मा ने कहा नर्स हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं मरीजों अथवा जरूरतमंदों की प्राथमिक सेवा पहले नर्स बहनें हीं करती हैं,हमेशा इन बहनों का सम्मान करें।ममता कालिया जी ने कहा नर्स अथवा परिचारिओं मे सेवा की भावनाएं कूट-कूट कर भरी रहती है उन्हें हमेशा आदर की भावनाओं से ही देखना चाहिए।शिवनंदन पाठक ने कहा नर्स बहनें सेवा और धर्म की भावना से हीं सेवाएं प्रदान करती है इनके सभी निर्देशों का पालन करना मरीजों का परमकर्तव्य है वही शिव किशोर शर्मा ने विदाई समारोह के अवसर पर सभी नर्स बहनों को नए वर्ष की शुभकामनाएं,उज्जवल भविष्य एवं सुखमय जीवन की कामनाएं की।नर्सिंग कॉलेज के शिक्षक निखिल कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा किए।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से विजय राणा,कुणाल कौशल,दीप्ति बाखला,ग्लोरी जोशी एक्का,विजय राज,डॉ.माज अहमद आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Comments