श्रमदान दिवस के अवसर पर
किया गया आंचल शिशु आश्रम के
फर्नीचर का मरम्मत कार्य।
आज दिनांक 20.12.2022 को आँचल शिशु आश्रम,बड़ा तलाब रोड, राँची में फेविकोल चैंपियन क्लब (Fevicol Champion Club). रांची के तरफ से श्रम दान दिवस मनाया गया।कंपनी के मार्केटिंग प्रतिनिधि ने बताया हमारे देश भारत में प्रति वर्ष 20 दिसम्बर को ही श्रमदान दिवस मनाया जाता है।आज लगभग 30 फेविकाल चेम्पियन क्लब) के विश्वकर्मा हुनरवाज भाइयों ने श्रमदान दिवस के अवसर पर हिस्सा लिया औरआंचल शिशु आश्रम की सारी टेबल, कुर्सी,दरवाजा,बेड आदि का रिपेयरिंग (मरम्मत) का काम किया। इस मौके पर विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा सहित कम्पनी के मैनेजर सुदीप रॉय,मार्केटिंग। एक्सक्यूटिव संदीप मुखर्जी, सुमित जी,करण जी एवं फेविकोल चैंपियन क्लब के ठेकेदार भाई सुबोध कुमार शर्मा,पप्पू शर्मा,परमेश्वर शर्मा, गुड्डू शर्मा,सुभाष राणा,दिनेश कुमार शर्मा,अजय कुमार शर्मा, विद्यानंद शर्मा,कृष्णा राणा,गौतम कुमार राणा,देवराज साव,वीरेंद्र शर्मा,दिनेश कुमार यादव,अवधेश शर्मा,रामजतन शर्मा,महेंद्र शर्मा, अरुण कुमार चौधरी,गुड्डू जी, शुभम जी एवं आंचल शिशु आश्रम के प्रबंधक एवं कर्मचारी गण मौजूद थे।
0 Comments