विश्व मृदा दिवस पर हुआ कार्यशाला, अमित यादव
बनें पर्यावरण मंच के संरक्षक
रांची,आज दिनांक 5 दिसंबर 2022 को छात्र क्लब पर्यावरण मंच( इकाई,छात्र क्लब ग्रुप)के तत्वावधान में एवं क्लब के वरीय संरक्षक युवराज पासवान जी के अध्यक्षता में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन पिस्कामोड़ शिव मंदिर के निकट संपन्न हुआ।कार्यक्रम का संचालन क्लब के वार्ड नंबर 32 के प्रभारी इंदु भूषण गुप्ता ने किया।इस मौके पर छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा एवं संरक्षक रवि चंद्रवंशी,छोटू वर्मा,कुमारी पूनम, दीपक मिश्रा,विनय शर्मा,बजरंगी चंद्रवंशी, अनामिका श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।कार्यशाला को संबोधित करते हुए युवराज पासवान ने कहा वृक्ष, पौधा,फूल,फल,साग,सब्जियों मे पौष्टिक तत्व एवं संपूर्ण विकास के लिए खेतों के मिट्टी का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है।आज के वैज्ञानिक युग में लोग खेतों में रसायनिक एवं कीटनाशक दवाइयां डालकर मिट्टी के जैविक गुणों को कम कर दे रहे हैं जिससे एक और मिट्टी की उर्वरा शक्ति घटती जा रहीं है वहीं साग, सब्जियों मे पौष्टिक मात्रा की भी कमी हो जा रही है।हमें आज विश्व मृदा दिवस पर संकल्प लेना चाहिए अपने अपने खेतों मे ज्यादा से ज्यादा गोबर की खाद ही डालें,जिससे खेतों के मिट्टी में जैविक गुण की मात्रा बनी रहे। इसके पूर्व छात्र क्लब पर्यावरण मंच का विस्तार करते हुए पर्यावरण प्रेमी अमित यादव को पर्यावरण मंच का संरक्षक बनाया गया साथ ही संकल्प लिया गया हमलोग अपने अपने शादी की सालगिरह,जन्मदिवस अथवा कोई भी उत्सव में सार्वजनिक जगहों पर पौधारोपण कर उसकी देखभाल करेंगे और खुशियां मनाएंगे।पेड़ पौधे की सुरक्षा करना एवं खेतों में रसायनिक खाद अथवा कीटनाशक दवाइयां नहीं डालने का संकल्प लेकर कार्यक्रम की समापन की गई। रवि चंद्रवंशी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
0 Comments