आज गोल्डन जिम के तत्वाधान में भीमराव रामजी अबेदकर जी की पुण्य तिथि पर गरीबों के बीच कंबल इत्यादि बांटा गया

 आज गोल्डन जिम के तत्वाधान में भीमराव 

रामजी अबेदकर जी की पुण्य तिथि पर गरीबों 

के बीच कंबल इत्यादि बांटा गया


                                       








गोल्डन जिम आनंद नगर,फुटबॉल टंकी गली, इटकी रोड,रांची, आज दिनांक 6 दिसंबर 2022 को गोल्डन जिम के तत्वाधान मे डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर जी की पुण्यतिथि गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल, गर्म टोपी एवं ब्रेड,बिस्कुट वितरण कर,उनके चित्र पर पुष्पअर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर पिस्का मोड़ चौक मे मनाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता गोल्डन जिम के डायरेक्टर रविंद्र कौर,संचालन रौशन चौधरी एवं धन्यवाद ज्ञापन छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि देवाशीष घोष एवं राकेश पासवान मौजूद थे।रविंदर कौर ने डॉ.भीमराव रामजी अंबेडकर जी के जीवन इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा उन्हें भारतीय संविधान का जनक कहा जाता है वे संविधान के निर्माता के साथ-साथ दलितों के उद्धार करने वाले मसीहा भी थे,वहीं शिव किशोर शर्मा ने कहा वे कानून के विशेषज्ञ एवं अर्थशास्त्री भी थे। आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से ज्योति राव,खुशबू कुमारी,कोमल कौर,पूनम कुमारी,रवि साहू, सपना चटर्जी,अंजू देवी,सोनम साहू, सुबोध कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments