राष्ट्रपति स्व.ज्ञानी जैल सिंह की
पुण्यतिथि पर हूआ कार्यशाला एवं
जरूरतमंद लोगों के बीच
बांटी गई सुरक्षा कीट
सनातन जागृति अभियान एवं विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के संयुक्त तत्वावधान में अभिषेक कुमार एवं संतोष कुमार के अध्यक्षता में नोभानगर मे एक कार्यशाला एवं गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क,सैनिटाइजर आदि सुरक्षा कीट वितरणकर देश के पूर्व राष्ट्रपति स्व.ज्ञानी जैल सिंह जी की पुण्यतिथि मनाई गई।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित जागृति अभियान के रवि पंडित ने स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह के जीवन इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा उनका जन्म पंजाब में 5 मई 1916 को हुआ एवं निधन 25 दिसंबर 1994 को हुआ।वे धार्मिक प्रवृत्ति के थे एवं तीर्थ यात्रा में भी उनकी विशेष रुचि थी। मंच के मुख्य संयोजक संतोष कुमार ने बताया स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह कृषि मंत्री एवं राज्यसभा के सदस्य भी थे उनके पिता का नाम किशन सिंह विश्वकर्मा था जो गांव में ही बढ़ई का काम करते थे।अक्षय कुमार पाठक,कुमारी पूनम एवं कुमारी अनिता ने उनके स्मृति में संगीत पेश की।वहीं मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने लोगों को बताया कोरोना वायरस का लहर फिर छा रहा है।अपने एवं समाज की सुरक्षा के लिए खान पान,रहन सहन में सावधानी बरतनी होगी। नोभानगर,पिस्कामोड़ कटहलमोड़ में गरीब,जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क,सैनिटाइजर बैंडेज,डेटॉल,कॉटन आदि सुरक्षा कीट वितरणकर कार्यक्रम समाप्त की गई।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से कार्तिक विश्वकर्मा,गोरमेंट भगत,विकास कुमार,अक्षय कु.पाठक,अमृता कुमारी,शोभा देवी,राजकिशोर राणा,संतोष कु.जयसवाल, सुभाष शर्मा,विवेक कुमार,सुबोध कुमार शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Comments