छात्र क्लब ग्रुप ने मनाया लायंस नायक
अल्बर्ट एक्का का जन्म उत्सव
परमवीर चक्र से सम्मानित लायंस नायक अल्बर्ट एक्का जी का जन्म उत्सव छात्र क्लब ग्रुप की ओर से क्लब के संरक्षक राज वर्मा,महेश चंद्रा एवं राजू महतो जी के अध्यक्षता में बूटी मोड़, इटकी रोड बाजरा एवं कोकर मे मनाई गई।इस अवसर पर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच पौष्टिक भोजन,गर्म वस्त्र एवं मास्क,सैनिटाइजर,बैंडेज,डेटॉल कॉटन आदि सुरक्षा कीट वितरण की गई।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा एवं प्रसिद्ध समाजसेवी एवं क्लब की ओर से मेयर प्रत्याशी युवराज पासवान जी मौजूद थे।मौके पर महेश चंद्रा ने कहा देश के इतिहासकारों को यादगार बनाने के लिए हमें गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों के बीच उनके इतिहास को बतलाना होगा।राज वर्मा ने कहा हमें समाज अथवा देश का नाम रोशन करने के लिए सामाजिक कर्म करना होगा।वहीं शिव किशोर शर्मा ने कहा लायंस नायक अल्बर्ट एक्का जी ने हमारे देश की सुरक्षा,खुशहाली के लिए ही हंसते हंसते अपने जान की कुर्बानी दी।देश एवं जनता की सेवा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगीं।
राष्ट्रीय भक्तिमय संगीत के साथ कार्यक्रम की समापन हुई।कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के कुमारी पूनम,शुभम चौधरी सहित क्लब के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Comments