आज अधिवक्ता दिवस मनाया गया :अधिवक्ता भी एक समाजसेवी हैं: शिव किशोर

आज अधिवक्ता दिवस मनाया गया :

अधिवक्ता भी एक समाजसेवी हैं: शिव किशोर

                                         






आज दिनांक 3 अगस्त 2022 को कचहरी चौक स्थित कौलेश्वरी टावर में अधिवक्ता दिवस मनाया गया।इस मौके पर अधिवक्ता अलख निरंजन वर्मा,अधिवक्ता बिरेंद्र बर्मन,अधिवक्ता विनोद कुमार साहू,अधिवक्ता नीरज कुमार,अधिवक्ता अमित कुमार सिन्हा,अधिवक्ता राजवंश सिंह,अधिवक्ता शायरी परवीन, अधिवक्ता अजय कुमार, अधिवक्ता उदय रंजन एवं अधिवक्ता मनोज कुमार गुप्ता जी को संस्था की ओर से पुष्पगुच्छ एवं माला भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आस्था जीवन संस्था के सचिव विनोद कुमार साहू ने किया एवं मंच संचालन विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर शर्मा ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज रांची जिला अध्यक्ष संतोष कुमार,साधना मंच के अध्यक्ष सुबोध कुमार शर्मा,संरक्षक रोहित कुमार,राजकिशोर राणा,सुरक्षा मंच के संरक्षक संजय कुमार विश्वकर्मा,दिलीप विश्वकर्मा मौजूद थे।मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार गुप्ता ने आज के अधिवक्ता दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा आज का दिन हम सभी अधिवक्ताओं के लिए बहुत ही खुशी का दिन है। हमारे देश के प्रथम राष्ट्रपति महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद जी के जन्म दिन के अवसर पर हमारे देश में प्रति वर्ष 3 दिसंबर को अधिवक्ता दिवस मनाया जाता है।शिव किशोर शर्मा ने देशवासियों को अधिवक्ता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा अधिवक्ता भी समाजसेवी है वे किसी न किसी रूप में जरूरतमंद,दुखियों की सेवा करते हैं।हमें अधिवक्ताओं का हमेशा सम्मान करनी चाहिए।संस्था की ओर से जरूरतमंद लोगों के बीच पौष्टिक भोजन वितरण कर कार्यक्रम की समापन की गई।

Post a Comment

0 Comments