भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के पदचिह्नों पर चलकर ही झारखंड विकसित बनेगा : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू

भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के पदचिह्नों 

पर चलकर ही झारखंड विकसित

 बनेगा : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू




रांची रिवोल्ट - जनमंच ने देश के प्रथम राष्ट्रपति की 138वीं जयंती मनाई

रांची : आज दिनांक 3 दिसंबर 2022 को भारत रत्न महान स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 138 वीं जयंती के अवसर पर राजधानी रांची के राजेंद्र चौक स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सामाजिक एवं वैचारिक मंच रांची रिवोल्ट जनमंच के सदस्यों के द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर सभा का आयोजन किया गया। उनकी 138 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित सभा में जनमंच के संयोजक डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने कहा कि झारखंड के सर्वांगीण विकास के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद के सादा जीवन उच्च विचार एवं राष्ट्रहित में पूर्ण कर्मनिष्ठा प्रेरणा लेते हुए काम करने से ही झारखंड एक विकसित राज्य बन सकता है। भरपूर संसाधनों के बावजूद यहां के विकास में कमी रह जाने का मुख्य कारण कहीं न कहीं राजनीतिक इच्छाशक्ति रही है, जिसे बढ़ाने की जरुरत है। इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि राजेंद्र चौक पर स्थित देरत्न की प्रतिमा की ऊंचाई बढ़ाकर पच्चीस फिट किया जाय और देशरत्न की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाय। आज इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विशेष रूप से यदुनाथ पांडे, धर्मेंद्र तिवारी, आलोक दुबे , सीताराम प्रसाद, उपेंद्र कुमार बबलू, सन्तोष दीपक, विजय दत्त पिंटू, सुरेश मलिक, संजय अम्बष्ठ, प्रीति सिंहा, अनुपमा प्रसाद, राकेश रंजन बबलू, जयदीप सहाय, आलोक सिंह परमार, संजय सहाय, सुनील टोप्पो, मो नदीम, विजय शंकर गुप्ता समेत अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments