सरस्वती पूजा एवं 26 जनवरी मे अश्लील गाना
एवं नशापान पूर्ण रूपेण बंद हो :शिव किशोर
रांची, छात्र क्लब सरस्वती पूजा सुरक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हरमू रोड रानीबगान विशाल मेगामार्ट स्थित आशुतोष भवन में क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।इस बैठक में छात्र क्लब ग्रुप की ईकाई पर्यावरण मंच, बुद्धिजीवी मंच,प्रौद्योगिकी मंच,मानव कल्याण मंच,चिकित्सक मंच,चाय बिक्रेता मंच आदि के पदाधिकारीगण मौजूद थे।बैठक का मुख्यउद्देश्य था विद्यार्थियों का मुख्य पर्व सरस्वती पूजा एवं राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी के शांतिपूर्ण एवं धूमधाम से संपन्न होने में जिला प्रशासन एवं सरस्वती पूजा आयोजन समिति को सहयोग करना।बैठक में निर्णय लिया गया क्लब के सभी प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र के पूजा पंडाल में जाकर आग्रह करेंगे पंडाल में भक्तिमय एवं राष्ट्रीय गीत की धून हो,अश्लील एवं उत्तेजक गाना ना बजे,नशापान ना हो साथ ही सड़क पर सरस्वती पूजा पंडाल का निर्माण भी ना करें।क्लब के संरक्षक उर्मिला चौधरी ने कहा सरस्वती पूजा समाप्ति के बाद माता जी का तालाब मे विसर्जन के समय जिला प्रशासन सहयोग करें ध्यान रहें विसर्जन के समय लोग नशापानकर नृत्यगान ना करें,छोटे-छोटे बच्चे तालाब के अंदर ना जाए,वहीं संतोष कुमार ने कहा पूजा पंडाल मे अनुशासन एवं शांतिपूर्ण माहौल वाले सरस्वती पूजा आयोजन समिति को क्लब द्वारा सम्मानित किया जाएगा।आज की बैठक मे मुख्य रूप से पिंटू शर्मा,राजकिशोर राणा,अलख निरंजन वर्मा,कुमारी पूनम,राज वर्मा, महेश चंद्रा,युवराज पासवान,राजू महतो,राजकमल राणा,प्रज्ञा मनी, सुबोध कुमार शर्मा,पंकज गुप्ता,परी कुमारी,पूनम जयसवाल,रीना सिंह आदि आदि पदाधिकारीगण मौजूद थे।
0 Comments