छात्र क्लब पर्यावरण मंच के संरक्षक कुमारी
शीला की अध्यक्षता में मां छिन्नस्तिका का
दर्शन कर पूजा अर्चना की गई
रांची:छात्र क्लब पर्यावरण मंच के संरक्षक कुमारी शीला की अध्यक्षता मे सुखदेवनगर रांची के लोगों ने देवनगरी रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर मे देवी जी का दर्शनकर पूजा अर्चना की एवं घर परिवार,राज्य एवं देश के लागों के सुख शांति,अमन चैन के लिए देवी मां से दुआ मांगी।इस मौके पर क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा सहित कृष्णा साहू,संजय साहू,मुस्कान कुमारी, माही गुप्ता,मुकेश साहू,ब्रजेश भारती,सागर कुमार,रौनक कुमार,अक्षत कुमार,राजनंदिनी,आयु आयुषा कुमारी महावीर प्रसाद,सुरेश साहू,विनोद साहू,रंधीर कुमार, स्वीटी कुमारी,धनराज सेठ आदि मौजूद थे।देवी जी के दर्शन एवं नदी मे स्नान के दौरान पूरी सुरक्षा बरती गई।कुमारी शीला ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर का इतिहास बताते हुए कहा यह मंदिर हमारे देश भारत के झारखंड राज्य के रामगढ़ जिले मे रजरप्पा मे स्थित है,इस तीर्थस्थल मे देश विदेश के श्रद्धालुगण आकर देवी जी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।शिव किशोर शर्मा ने कहा यह तीर्थस्थल मंदिर भैरवी और दामोदर नदी के संगम पर रामगढ़ से 28 किलो मीटर एवं रांची जिले से 80 किलो मीटर दूरी पर स्थित है और दस महाविद्याओं मे से एक है।अन्य व्यवस्थापकों ने भी देवी मंदिर के इतिहास को बतलाया। माही एवं मुस्कान के निर्देशन मे भक्तों ने नृत्य गान एवं जंगल भ्रमण का भरपूर आनंद लिया। मौक़े पर क्लब की ओर से भक्तों के बीच अगरबत्ती एवं सुरक्षा कीट वितरण किया गया एवं लागों से समाजिक दूरी का पालन,यातायात के नियमों का पालन,पेड़ पौधे लगाने के लिए आग्रह कर महोत्सव की समापन की गईं।मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए वार्ड नंबर 31 के प्रसिद्ध समाजसेवी नीरज कुमार ने इस धार्मिक यात्रा को रांची से विदा किया था।
0 Comments