पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव की जन्म दिन उत्सव मनाई गई

 पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव 

की जन्म दिन उत्सव मनाई गई










रांची :आदिवासी छात्र संघ एवं छात्र क्लब कला संस्कृति एवं खेलकूद मंच के संयुक्त तत्वावधान में इटकी रोड बजरा मे बच्चें, विद्यार्थियों के बीच टॉफी एवं मास्क,सैनिटाइजर एवं सुरक्षा कीट वितरण कर भारतीय क्रिकेटर कपिल देव का जन्मदिन उत्सव संघ के उपाध्यक्ष सुरेश टोप्पो की अध्यक्षता मे मनाई गई।इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,संरक्षक यूवराज पासवान,राज वर्मा,महेश चंद्रा,प्यारु उरांव,पूनम जयसवाल, सुजीत कच्छप, अशोक उरांव,नितेश तिर्की आदि मौजूद थे।सुरेश टोप्पो ने क्रिकेटर कपिल देव का परिचय देते हुए कहा इनका जन्म 06.01.1959 को चंडीगढ़ में हुआ था।हमारे देश भारत मे इनकी गणना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर मे होती है।ये भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैं ।इनके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप जीतने का गौरव प्राप्त किया था।
युवराज पासवान ने कहा खेलकूद से तन और मन दोनों तंदुरुस्त होता है।अपने आस पास के मैदान मे खेलकूद का अभ्यास करना चाहिए वहीं राज वर्मा ने कहा खेलकूद के अच्छे प्रदर्शन से अपने माता पिता,राज्य एवं देश का नाम रोशन किया जा सकता है इसके लिए खेल गुरु से मार्गदर्शन लेनी चाहिए।संस्था की ओर से होनहार खिलाड़ियों को हर संभव मदद एवं उत्साह बड़ाने का संकल्प लेकर कार्यक्रम समापन की गई।

Post a Comment

0 Comments