अधिवक्ता आशीर्वाद बेदिया के साथ आरडीबीए के एक पदाधिकारी ने किया दुर्यव्यवहार ,श्री बेदिया ने अपनी गरिमा बनाए रखा

अधिवक्ता आशीर्वाद बेदिया के साथ आरडीबीए के

 एक पदाधिकारी ने किया दुर्यव्यवहार ,श्री बेदिया 

ने अपनी गरिमा बनाए रखा

कोर्ट फीस बढ़ौतरी का  विरोध : अधिवक्ताओं ने किया कार्य वहिष्कार

आशीर्वाद बेदिया, अधिवक्ता 


गत 6 जनवरी को झारखंड बार काउंसिल के आह्वान पर कोर्ट फीस बढ़ौतरी मामले में अधिवक्ताओं के कार्य वहिष्कार का पहला दिन सफल रहा इसी क्रम में रांची सिविल कोर्ट के चर्चित अधिवक्ता और रांची जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य आशीर्वाद बेदिया के साथ आरडीबीए के एक पदाधिकारी द्वारा दुर्यव्यवहार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना यह है कि कल श्री बेदिया नया बार भवन गए थे वहां आरडीबीए के एक दो पदाधिकारयों द्वारा टाईल्स मरम्मती का काम कराया जा रहा था, इसी बीच श्री बेदिया ने अपना सुझाव दिया कि जहां -जहां टाईल्स टूटा है वहीं का टाईल्स हटा कर दूसरा लगा दिया जाए, इससे पैसों की बचत होगी, और पूरे तल का टाईल्स बदलवाने की जरूरत नहीं होगी, श्री बेदिया के उक्त बात को सूनते हीं आरडीबीए के एक पदाधिकारी भङक गए और श्री बेदिया के साथ दुर्व्यवहार कर बैठे, इतना हीं नही उक्त पदाधिकारी ने अधिवक्ता श्री बेदिया को भला बूरा कहते हुए नये बार भवन से चले जाने को कहा वरना उन्हें धक्का देकर निकलवा देने को कहा, परंतु श्री बेदिया ने अपनी गरिमा बनाए रखा प्रतिकार में एक भी शब्द नहीं बोले उक्त आरडीबीए पदाधिकारी को, किंतु श्री बेदिया को इस बात का मलाल है कि जब आरडीबीए के उक्त एक पदाधिकारी द्वारा उन्हें बेइज्जत किया जा रहा था तब वहां मौजूद अधिवक्ता साथियों नें हस्तक्षेप नहीं किया, ज्ञात हो कि हाल के दिनों श्री बेदिया अधिवक्ताहित में न केवल कार्य करते आ रहे हैं बल्कि अधिवक्ताओं की समस्याओं और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एसोसिएशन के पदाधिकारयों के विरूद्ध आवाज उठाते रहे हैं, हालांकि कल की घटना के समय आरडीबीए के कार्यकारिणी सदस्य बब्लू सिंह श्री बेदिया के साथ आ खङे हुए तब जाकर आरडीबीए के उक्त पदाधिकारी वहां से खिस्के !

Post a Comment

0 Comments