15 फरवरी को 12 बजे शिव बारात आयोजन
महासमाति के तत्वावधान में पत्रकार वार्ता
रांची 15-फरवरी -2023,दिन बुधवार को दोपहर 12 बजे पहाड़ी मंदिर यात्री शेड में श्री शिव बारात आयोजन महासमिति के तत्वाधान मे संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया हैं जिसमे दिनांक 18-02-2023,दिन शनिवार को महाशिवरात्रि के दिन पहाड़ी मंदिर गेट से श्री शिव बारात निकालने और झाँकी के स्वरूप एवं उसके मार्गो से संबंधित जानकारी साझा की जाएगी,तदोपरान्त महाकाल मंदिर में श्रृंगार एवं महाआरती और हल्दी -मेहँदी का रस्म होगी, उसके बाद प्रसाद वितरण होगा। इस प्रेसवार्ता में प्रमुखरूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ,संजय पांडे ,रमेश सिंह,सूरजभान सिंह ,विनय सरावगी ,दीपक लाल और अध्यक्ष राजेश साहू एवं प्रेस -पत्रकार प्रतिनिधि और छायाकार इत्यादि उपस्थित रहेगें।
यह जानकारी मिडिया प्रभारी शिव किशोर शर्मा ने दी है एवं अध्यक्ष,राजेश साहू प्रवक्ता,बादल सिंह, मिडिया प्रभारी,शिव किशोर शर्मा श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर, रांची ने यह जानकारी दी है ।
0 Comments