रांची:संस्था ने शौपा प्रशासन को सड़क हादसा पर नियंत्रण एवं बिना तिरपाल बांधे अवैध रूप से बालू, स्टोन,गिट्टी, कोयला ले जा रही वाहनों पर रोकथाम हेतु आग्रह पत्र

 रांची:संस्था ने शौपा प्रशासन को सड़क 

हादसा पर नियंत्रण एवं बिना तिरपाल बांधे 

अवैध रूप से बालू, स्टोन,गिट्टी, कोयला ले जा 

रही वाहनों पर रोकथाम हेतु आग्रह पत्र






छात्र क्लब मानव कल्याण मंच एवं मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद राष्ट्रीय ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान मे पूरे झारखंड में बेखौफ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए,टर्बो, ट्रक, ट्रैक्टर,डाला टेंपो आदि वाहन बिना त्रिपाल बांधे बालू,गिट्टी, स्टोन,कोयला जैसी वस्तु लेकर खुले आम चल रही है।साथ ही उन वाहनों को मालिकों द्वारा अवैध रूप से बिना चालान,बिना अप टू डेट फिटनेस इंसुरेंस पेपर के भी चलाई जा रही है।जिसके कारण पैदल,साइकिल,बाइक तथा छोटी गाड़ियों का सड़क पर चलना आफत हो गया है। साथ ही इन गाड़ियों से रास्ते में गिर रहे बालू, धूल,स्टोन के कारण सड़क दुर्घटना की संभावना बहुत ज्यादा बन गई है,जिससे सड़क पर चल रहें राहगीरों को जान माल की नुकसान के साथ साथ गंभीर बीमारी होने की भी संभावनाएं बनी हुई है।आज इसके रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय एवं ग्रामीण एस.पी.नौशाद आलम जी को आवेदन शौपा गया।

विदित हो विगत दिनों दिनांक 01 फरवरी 2023 को रांची से टाटा जाने वाली मार्ग पर दशम फॉल पुलिस स्टेशन के पास टॉल प्लाजा से पहले एक टर्बो रजिस्ट्रेशन नंबर JH01 2667 बिना तिरपाल बांधे स्टोन चिप्स लेकर तेज रफ्तार से जा रही थी जिसके डाला से स्टोन गिरकर एक कार के शीशे पर लगती है और शीशा टूट जाती है भुक्तभोगी पतरातू निवासी गौतम कुमार साहू जो पूजन हेतु देवरी मां मंदिर जा रहे थे किसी तरह कार को नियंत्रण कर अपनी तथा अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों की जान बचाई इस संदर्भ में गौतम कुमार साहू ने दशम फॉल थाना में लिखित शिकायत जमा की और ऑनलाइन F.I.R (Complain No:- 115480)भी दर्ज करते हुए गाड़ी मालिक जगदीश महतो पर करवाई करने तथा गाड़ी को जप्त करने की आग्रह भी किया है साथ चिप्स,डस्ट,बालू आदि लेकर चल रहे खुलें वाहनों को त्रिपाल से ढकने के लिए आग्रह किया गया है अथवा बिना त्रिपाल ढके बालू,गिट्टी,डस्ट वाले वाहनों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करने की मांगी की है।

जिला प्रशासन को ज्ञापन देने वालों में मुख्यरूप से क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा एवं मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद राष्ट्रीय ट्रस्ट के उपाध्यक्ष दीपक कुमार साहू मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments