अभिभावकतुल्य संरक्षक को दिया गया आमंत्रण पत्र,
भव्य,मनमोहक एवं जीवंत झांकियों से सजी होंगी
पहाड़ी बाबा की बारात: शिव किशोर
रांची,श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा महासमिति के संरक्षक राँची के लोकप्रिय विधायक सी.पी.सिंह एवं कैंब्रिज ग्रुप के संचालक एवं महासमिति के संरक्षक नवनीत सिंह को माता जी की चुनरी भेंटकर एवं आमंत्रण पत्र देकर शिव बारात में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया।मौके पर समिति के प्रवक्ता बादल सिंह ने कहा समिति के सभी संरक्षक पिछले 18 वर्षों से मुख्य पहाड़ी मंदिर शिवरात्रि महोत्सव के भव्य एवं सफल आयोजन के लिए कंधे से कंधे मिलाकर अभिभावक के रूप में मार्गदर्शन एवं सहयोग करते आ रहे हैं साथ ही आयोजन कमेटी का मनोबल भी बढ़ा रहें हैं,वहीं मिडिया प्रभारी शिव किशोर शर्मा ने कहा सभी संरक्षक एवं अभिवावक तुल्य अतिथियों द्वारा महोत्सव मे अपनी उपस्थिति की सहमति भी दी जा रही हैं।आज के निमंत्रण कार्यक्रम में मुख्यरूप से संस्थापक अध्यक्ष राजेश कुमार साहू,संजय कुमार,दीपक लाल,राजकुमार तलेजा,बादल सिंह,दीपक नंदा,शिव किशोर शर्मा,पिया बर्मन,संजना शर्मा,अंकित सरकार,गगन कुमार सहित समिति के अनेक शिवभक्तगण मौजूद थे। जानकारी महासमिति के मीडिया प्रभारी शिव किशोर शर्मा ने दी है।
0 Comments