श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति की हुई
बैठक : महासमिति की अगली बैठक
पांच मार्च को:संजय सिंह लल्लू
श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति, भुताहा तालाब के द्वारा आज श्री चैती दुर्गा मंदिर परिसर में एक आम बैठक बुलाई गई।इस बैठक की अध्यक्षता राजकुमार गुप्ता ने की और उन्हें के आदेशनुसार कोषाध्यक्ष संजय सिंह (लल्लू ) ने पिछले वर्ष 2022 का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया जिसे बैठक मे उपस्थिति सभी लोगों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया।उसके बाद सभा अध्यक्ष ने मुख्य संरक्षक एवं संरक्षक मंडली को छोड़कर पुरानी कमिटी के सभी पदों को भंग कर दी एवं समिति के मुख्य संरक्षक एवं संरक्षक ने कहा जल्द से जल्द नई कमेटी बनाई जाए और पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया जाए एवं सभी मिलजुल कर होली मिलन समारोह मनाएं और एक दूसरे को बधाई दे।
आज की बैठक में मुख्य संरक्षक किशोर साहू,राज कुमार गुप्ता,कुमार राजा,उदय साहू,रवि कुमार (पिंकू),गोपाल पारीक, संजय सिंह (लल्लू),उमंग सुल्तानिया,राहुल सिंह,महेश चन्द्रा,दीपू सिंह,पिंकू साहू,राहुल मुंडा,गौरव सिंह,विक्की ठाकुर, सुरेश ठाकुर,ओम वर्मा,सोनू सिंह सतीश सिंह,गणेश सिंह,भोलू सिंह,बंटी वर्मा,अनिल वर्मा,कल्लू वर्मा,विनोद बर्मन,शंकर प्रसाद मिकी,शुभम वर्मा,नवीन गुप्ता, करण सिंह,मोहित रजक,नमन भारतीय,आशीष रजक,अर्जुन सिंह,रोहन सिंह,सौरभ रजक, आकाश रजक,शिव किशोर शर्मा,आयुष रजक,प्रियांशु वर्मा, यश वर्मा,आयुष वर्मा,राहुल रजक सहित समिति के सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।आज बैठक मे निर्णय लिया गया अगली बैठक पांच मार्च को होगी जिसमें कमिटी का विस्तार किया जाएगा।









0 Comments