लायंस इंटरनेशनल का जिला अधिवेशन हुआ
संपन्न,सेवा ही धर्म :सुजीत कुमार
रांची:लायंस क्लब जिला 2 बी का अधिवेशन आज लालपुर स्थित होटल रेंडुयू में रीजनल चेयर पर्सन सुजीत कुमार के अध्यक्षता में संपन्न हुआ,जिसमें 13 क्लब के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर लायंस इंटरनेशनल 322 ए.के जिलापाल लायन विवेक चौधरी मौजूद थे,उन्होंने कहा मानव की सेवा से मन मे आत्मासंतुष्टि मिलती है वही सुजीत कुमार ने कहा सेवा ही धर्म है।अधिवेशन में मंच संचालन जोन चेयर पर्सन राकेश चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन जोन चेयरपर्सन लायन के.के.सिंह ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर हुआ।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिलापाल लायन कमल जैन,लायन राहुल वर्मा,लायन बी.के.गाड्यायन,लायन राजीव लोचन,लायन माधव लकोटिया,लायन जी.जे.मूर्ति,, लायन दीपक उडानी,लायन प्रकाश कुमार,लायन शुभ्रा मजूमदार,डाल्टेनगंज के लायन संजय कुमार आदि मौजूद थे।मानव सेवा के क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा कार्य,जरूरतमंदों को भोजन,ई वेस्ट अभियान में समर्पित भाव से कार्य करने के लिए क्लब के अध्यक्ष,सचिव,कोषाध्यक्ष,मेंबर चेयरपर्सन एवं समाजसेवी शिव किशोर शर्मा जी को मोमेंटो,पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्र भेंट कर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जोरदार स्वागत किया। अधिवेशन के दूसरे चरण में रिजिनल चेयरपर्सन लायन सुजीत कुमार के सौजन्य से एक नए क्लब "लायंस क्लब ऑफ रांची एकलव्य ग्रेटर" का गठन हुआ जिसमें अध्यक्ष लायन सुबोध कुमार,सचिव सैयद रमीज गफर,कोषाध्यक्ष राशिक अहमद बने।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से लायन प्रेम शंकर मिश्रा,श्रवण वर्णवाल, ए.डी.पी.मित्तल गणेश सिंह कन्हैया भालोटिया,लायन वीरेंद्र चौधरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।








0 Comments