काफी संख्या में खेल प्रेमियों को रांची सांसद
द्वारा आयोजित खेल महोत्सव :खेलगांव"
का भ्रमण कराया गया
रांची : छात्र क्लब कला संस्कृति एवं खेलकूद मंच के तत्वावधान में काफी संख्या में खेल प्रेमियों,गांव की महिलाओं एवं विद्यार्थियों को सांसद रांची श्री संजय सेठ द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (होटवार)खेलगांव रांची मे भाजपा नेत्री रवि मेहता एवं शिव किशोर शर्मा के नेतृत्व मे भ्रमण कराया गया।इस मौके पर भाजपा नेता सुबेश पांडे,मिथिलेश केसरी,अशोक मुंडा,डॉ.शीला तिवारी,परशुराम महतो,नकुल तिर्की,बलराम जयसवाल,रामवृक्ष कुमार,प्रदीप सिंह,रवि मेहता,रंजन सिंह,विनोद वर्मा,राजू यादव,तुषार सिंह,लोबिना सुरीन,किरण कच्छप,मंजू तिग्गा आदि मौजूद थे।
मौके पर रवि मेहता ने कहा बेहतर स्वास्थ एवं शरीर में स्फूर्ति के लिए खेलकूद आवश्यक है।
वही क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने कहा बैडमिंटन,फुटबॉल,योगासन, कबड्डी,एथलेटिक्स,विश्व तीरंदाजी,वॉलीबॉल,क्रिकेट आदि आदि खेलों से एक ओर जहां शारीरिक व्यायाम होता है दूसरी ओर इन खेलों मे बेहतर प्रदर्शन कर अपने अभिभावक,जिला एवं राज्य का नाम रोशन भी किया जा सकता है।झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव एक अच्छी पहल है इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्राप्त होता है।धौनी,दीपिका कुमारी, रूपा रानी तिर्की,शालिमा टेटे आदि आदि खिलाडियों पर हमें गर्व है,ऐसे खिलाड़ियों में हमारे झारखंड का नाम विश्व में रौशन किया है।
मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स खेलगांव पहुंचने पर खेलकूद महोत्सव आयोजन कमिटी ने भ्रमणकारियों को खेल के विभिन्न पहलुओं को बतलाया एवं कहा प्रतिभावन खिलाड़ियों को सरकार द्वारा आसानी से रोजगार भी उपलब्ध कराई जाती है।खेलकूद को जीवन का एक आवश्यक अंग बनाएं।क्लब ने भव्य,ऐतिहासिक एवं आकर्षक खेलकूद आयोजन के लिए सांसद श्री संजय सेठ के प्रति आभार जताया।







0 Comments