वार्षिक माध्यमिक/इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के सफल आयोजन को लेकर बैठक

वार्षिक माध्यमिक/इंटरमीडिएट 

परीक्षा 2023 के सफल आयोजन

 को लेकर बैठक



उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में केन्द्राधीक्षकों के साथ बैठक

परीक्षा के सफल संचालन को लेकर केन्द्राधीक्षकों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

मैट्रिक के लिए 102 और इंटरमीडिएट के लिए बनाये गये 57 परीक्षा केन्द्र

मैट्रिक में 36509 और इंटरमीडिएट में 38913 परीक्षार्थी लेंगे भाग

वार्षिक माध्यमिक/इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के सफल आयोजन हेतु आज दिनांक 06 मार्च 2023 को उपायुक्त, राँची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय ब्लॉक बी स्थित कमरा संख्या 505 में केन्द्राधीक्षकों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में श्री आकाश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, रांची सहित सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं अवर विद्यालय निरीक्षक रांची 1 एवं 2 तथा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के 102 परीक्षा केन्द्राधीक्षक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के 57 केन्द्राधीक्षक उपस्थित रहे। परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला परीक्षा कोषांग द्वारा तैयार निम्नवत् 31 दिशा-निर्देशों पर श्री अशोक प्रसाद सिंह परीक्षा समन्वयक द्वारा विस्तृत जानकारी साझा की गई। केन्द्राधीक्षकों द्वारा अपेक्षित जानकारियों का प्रशासनिक समाधान श्री आकाश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, रांची द्वारा करते हुए कदाचार मुक्त एवं तनावमुक्त वातावरण में परीक्षा के सफल संचालन के दिशा-निर्देश दिये गये।

उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने सभी केन्द्राधीक्षकों को स्पष्ट रूप से निदेशित किया कि हर हाल में परीक्षा केन्द्र पर झारखण्ड परीक्षा संचालन अधिनियम 2001 का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु पयाप्त संख्या में पुलिस बल स्थाई दण्डाधिकारी, उडनदस्ता, जोनल मेजिस्ट्रेट, आब्जर्वर एवं जिला के वरीय पदाधिकारियों का प्रतिनियुक्त करते हुए दायित्व सौंपा जा रहा है। राजधानी रांची का परीक्षा संचालन संदेश पूरे राज्य के लिए आदर्श बिन्दु के रूप में मान्य होता हैं, इसलिए कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

उपायुक्त महोदय ने विद्यालयों में परीक्षा हेतु निर्धारति पाठ्यक्रमों की पूर्णता की भी समीक्षा करते हुए परीक्षार्थियों के लिए बेहतर अभिभावकत्व का माहौल उपलब्ध कराने में सहयोग करने का आवाहन किया। परीक्षा केन्द्र पर पयाप्त संख्या में बेंच-डेस्क की उपलब्धता हेतु तत्काल क्रय / सी०सी०टी०वी० कैमरा का क्रियात्मक संचालन / निर्बाध बिजली आपूर्ति एवं पयाप्त रोशनी व्यवस्था के साथ-साथ शुद्ध पेयजल एवं क्रियाशील शौचालय तथा निकटतम स्वास्थ केन्द्र से सम्पर्क स्थापित कर प्राथमिक चिकित्सा आदि की व्यवस्था के निर्धारण का भी निदेश दिया गया।

वार्षिक माध्यमिक/इंटरमीडिएट(कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा-2023 की माध्यमिक सैद्धांतिक परीक्षा दिनांक 14.03.2023 से दिनांक 03.04.2023 तक प्रथम पाली में एवं इंटरमीडिएट की सैद्धांतिक परीक्षा दिनांक 14.03.2023 से दिनांक 05.04.2023 तक दूसरी पाली में संचालित होगी।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा प्रथम पाली में प्रातः 09ः45 बजे पूर्वाह्न से 01ः05 बजे अपराह्न तक संचालित होगी। जबकि वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा द्वितीय पाली में अपराह्न 02ः00 बजे से 05ः20 बजे अपराह्न तक संचालित होगी।

इस वर्ष माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट दोनों वर्गों की परीक्षा ओएमआर शीट एवं उत्तरपुस्तिका पर ली जायेगी। मैट्रिक परीक्षा में टर्म-1 प्रारूप के अनुसार 09ः45 से 11ः20 तक तथा टर्म-2 प्रारूप के अनुसार 11ः25 से 01ः05 बजे तक तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में टर्म-1 प्रारूप के अनुसार 02ः00 बजे से 03ः35 अपराह्न तक तथा टर्म 2 प्रारूप के अनुसार 03ः40 से 05ः20 बजे अपराह्न तक परीक्षा आयोजित की जायेगी।

ओएमआर शीट पर परीक्षा के लिए 01ः30 (डेढ़ घंटे) एवं उत्तरपुस्तिका पर परीक्षा के लिए 1ः30 (डेढ घंटे) का समय निर्धारित किया गया है। 15 मिनट तक परीक्षार्थी प्रश्न पत्र पढ़ेंगे तथा 10ः00 बजे पुनः घंटी बजते ही उत्तर लिखना प्रारंभ कर देंगें और परीक्षा 01ः05 बजे समाप्त होगी। इसी तरह से दूसरी पाली में 15 मिनट तक परीक्षार्थी प्रश्न पत्र पढेंगें तथा 2ः15 बजे पुनः घंटी बजते ही उत्तर लिखना प्रारंभ कर देंगें और परीक्षा 05ः20 बजे समाप्त होगी।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 के संचालन के लिए रांची जिला में कुल 102 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें कुल 36509 परीक्षार्थी भाग लेंगे। ये परीक्षा केन्द्र जिला मुख्यालय, अनुमण्डल मुख्यालय एवं संबंधित प्रखण्ड मुख्यालयों में निर्धारित किये गये हैं।

इंटरमीडिएट परीक्षा, 2023 के संचालन के लिए रांची जिला में कुल 57 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जिनमें कुल 38913 परीक्षार्थी भाग लेंगे। ये सभी परीक्षा केन्द्र जिला मुख्यालय एवं बुण्डू अनुमण्डल (परीक्षार्थी हित में खलारी एवं सिल्ली प्रखण्ड मुख्यालय सहित ) मुख्यालय में बनाये गये हैं।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 के लिए सैद्धांतिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र-सह- उत्तर पुस्तिका के गोपनीय पैकेट्स संबंधित प्रखण्ड के राष्ट्रीयकृत बैंकों में सुरक्षित रखने की व्यवस्था की गई है। जिला मुख्यालय में अवस्थित केन्द्रों के गोपनीय पैकेट्स जिला मुख्यालय स्थित कोषागार/बजगृह में रखे जा रहे हैं।

परीक्षा के दिन विभिन्न परीक्षा केन्द्रों के लिए जोनल दण्डाधिकारी की उपस्थिति में केन्द्राधीक्षक या उनके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि को प्रातः 07ः30 बजे से प्रश्न पत्र -सह- उत्तरपुस्तिकाएँ उपलब्ध करायी जाएगी एवं जोनल दण्डाधिकारी के वाहन से सुरक्षा दल के साथ इसे संबंधित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के एक घण्टा पूर्व पहुँचाने की व्यवस्था की गई है।

इंटरमीडिएट परीक्षा, 2023 के सैद्धांतिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र के पैकेट केन्द्रानुसार विषयवार तिथिवार एवं पालीवार तैयार कर संबंधित अनुमण्डल स्थित बज्रगृह/राष्ट्रीयकृत बैंक में उपलब्ध करा दिया जा रहा है।

बैठक में सभी केन्द्राधीक्षकों को बताया गया कि परीक्षा कार्य से इंकार करने एवं परीक्षा संचालन में अनियमितता बरतने पर झारखण्ड परीक्षा संचालन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया कि समस्त परीक्षाओं का संचालन समय-समय पर सरकार द्वारा जारी कोविड वैश्विक महामारी के मद्देनजर निर्गत दिशा-निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किया जाय। परीक्षा की व्यवस्था इस कदर की जाय कि सभी परीक्षार्थी तनाव मुक्त वातावरण में मानसिक स्वास्थ्य की पूर्णता के साथ परीक्षा में भाग ले सकें।

Post a Comment

0 Comments