भू-अर्जन से संबंधित मामलों
की समीक्षात्मक बैठक
उपायुक्त, राँची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक
अंचल अधिकारी ओरमांझी को सात दिन में भारत माला परियोजना की शेष राशि का भुगतान करने का निर्देश
नेशनल हाईवे संख्या-33 के अंतर्गत मौजा तमाड़ में सर्विस रोड में अवस्थित संरचना को हटा कर यथाशीघ्र सड़क निर्माण कराने हेतु PD, नेशनल हाईवे को निर्देश
नारो टिकरा आर. ओ. बी. में भुगतान तेज करने हेतु जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राँची एवं परियोजना निदेशक D.O.P. को कैम्प लगाने का निर्देश
उपायुक्त, राँची श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज दिनांक 06 मार्च 2023 को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में भू-अर्जन संबंधित मामलों की अहम बैठक की गई। जिसमें अपर समाहर्ता श्री राजेश कुमार बराबर, परियोजना निदेशक, (P.I.U. गुमला, श्री राजीव रंजन, परियोजना निदेशक (N.H.A.I P. I. U राँची) अंचल अधिकारी ओरमांझी, बेड़ो एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
उपायुक्त राँची, श्री राहुल कुमार सिन्हा ने भूमि अधिग्रहण से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं में अधिग्रहण एवं भुगतान के मामलों की समीक्षा करते हुए निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए:-
(1) भारत माला परियोजना में शेष 29 करोड़ 95 लाख रुपये का भुगतान दिनांक 12/03/23 तक करने का निदेश अंचल अधिकारी ओरमांझी को निर्देश दिया गया।
(2) नेशनल हाइवे के अंतर्गत मौजा तमाड़ में सर्विस रोड में अवस्थित संरचना को हटाते हुए सड़क निर्माण जल्द से जल्द करने के लिए PD, NHAI एवं NHAI परियोजना निदेशक को भुगतान की गई राशि की सूची उपलब्ध कराने हेतु जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्रीमती अंजना दास को निर्देश दिया गया और एतलहातु मौजा में अवशेष राशि का भुगतान विधि परामर्श लेकर करने का निर्देश भू-अर्जन पदाधिकारी को दिया गया।
(3) विकास विद्यालय से रामपुर के अंतर्गत अतिरिक्त रिंग रोड में 24 किलोमीटर पर आ रही सड़क निर्माण में अवरोध की समस्या को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर समाधान निकालने का निर्देश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राँची को दिया। साथ परियोजना निदेशक को अपने स्तर से P.I.U. राँची को ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित कर समाधान करने का निर्देश दिया गया।
(4) NH-23 पिस्का से पलमा असरो में मुआवजा भुगतान करने में और तीव्रता लाते हुए अगले सात दिन में 10 करोड़ की राशि का भुगतान का निर्देश दिया गया। साथ ही जरीया के मुखिया के सहयोग नहीं करने के कारण रैयतों से संवाद करने हेतु उप विकास आयुक्त, राँची, को कैम्प लगा कर समाधान करने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी श्री संजय कुमार को पतराचौली टोल प्लाजा निर्माण स्थल के पास अवस्थित डिस्ट्रिक्ट बोर्ड की जमीन पर अवस्थित सरंचना को तुरंत हटाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
(5) एलिवेटेड रोड, फ्लाई ओवर निर्माण कार्य, बड़गाईं-बोडेया सड़क, अरगोड़ा-कटहल मोड़ सड़क चौड़ीकरण कार्य मुआवजा भुगतान एवं निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश
(6) नारो टिकरा आर. ओ. बी. में भुगतान तेज करने हेतु जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राँची एवं परियोजना निदेशक D.O.P. को आने वाले सप्ताह में कैम्प लगाने का निर्देश
(7) पावर ग्रिड के टावर पोल (नामकुम अंचल) को विस्थापित करने हेतु जो सूचना जो N.H.A.I. (PIU) राँची के द्वारा मांगी है, उसे तुरंत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया एवं मौजा चतरा में वंशावली में आ रही त्रुटि निराकरण करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त राँची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सभी विभिन्न परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण संबंधित मामलें में समीक्षा कर सभी संबंधित अधिकारियों एवं पदाधिकारियों को इन सभी में तेजी ला कर इसे पूरा करने का निर्देश दिया।
0 Comments