मंत्री, जल शक्ति विभाग/प्रभारी मंत्री
प्रयागराज ने ग्राम बजहां में श्रीअन्न/
मोटे अनाज के अधिक प्रयोग हेतु
जागरूकता, पोषण पखवारा, पोषण थाली,
लघु उद्योग, स्वयं सहायता समूह के
उत्पादों से सम्बंधित प्रदर्शनी का
किया गया उद्घाटन
ग्राम सचिवालय बजहां परिसर में मंत्री के द्वारा पांच बच्चों का अन्न प्रासन, पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व पांच दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल का किया गया वितरण
ग्राम पंचायत बजहां में ‘‘जन चैपाल कार्यक्रम’’ में प्रधानमंत्री आवास योजना के पांच लाभार्थीं, पेंशन योजना के पांच लाभार्थीं, पांच आयुष्मान कार्ड धारकों को वितरित किए प्रमाणपत्र
मंत्री के द्वारा ग्राम पंचायत बजहां में बनाये गये ज्ञान केन्द्र का फीता काटकर किया गया उद्घाटन
मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवा (बनी) का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
प्रयागराज (राम आसरे)। मंत्री, जल शक्ति विभाग/प्रभारी मंत्री प्रयागराज स्वतंत्र देव सिंह जी ने शुक्रवार को ग्राम बजहां ब्लाक बहादुरपुर में श्रीअन्न/मोटे अनाज के अधिक प्रयोग हेतु जागरूकता, पोषण पखवारा, पोषण थाली, लघु उद्योग, स्वयं सहायता समूह के उत्पादों से सम्बंधित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर ग्राम सचिवालय बजहां परिसर में मंत्री के द्वारा पांच बच्चों का अन्न प्रासन, पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व पांच दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया। मंत्री के द्वारा ग्राम सचिवालय बजहां का निरीक्षण व परिसर में महोगनी पौधे का पौधारोपण किया गया। मंत्री को जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना के स्टाॅल पर महिला कर्मिंयों के द्वारा पानी की गुणवत्ता की जांच कर दिखाया गया। तत्पश्चात मंत्री के द्वारा ग्राम पंचायत बजहां में बनाये गये अमृत सरोवर का निरीक्षण एवं बोटिंग भी की गयी।
मंत्री की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत बजहां में ‘‘जन चैपाल कार्यक्रम’’ का आयोजन किया गया। मंत्री ने चैपाल में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को गांव के प्रति, आपके प्रति व हर व्यक्ति के प्रति प्रेम है और वे हर व्यक्ति को सुखी चाहते है। उन्होंने कहा कि आप लोगो को आवास, शौचालय, बिजली कनेक्शन, गैस कनेक्शन, चिकित्सा सुविधा, राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। गरीब परिवारों के बेटियों की शादी की जिम्मेदारी भी सरकार उठा रही है। आप लोगों को सिर्फ अपने स्वास्थ्य को बनाये रखने व बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देकर उनके भविष्य के निर्माण की जिम्मेदारी है। आप लोग स्कूल में जाकर अध्यापकों से मिलकर अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ले तथा बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील की गुणवत्ता व मीनू के अनुसार दिया जा रहा है, यह भी देखे। मंत्री ने उपस्थित लोगो से संकल्प लेने की अपील की कि आप लोग आज के बाद आपस कोई विवाद नहीं करेंगे तथा सभी लोग सौहार्दपूर्वक रहेंगे। इस अवसर पर मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पांच लाभार्थीं, पेंशन योजना के पांच लाभार्थीं, पांच आयुष्मान कार्ड धारकों को प्रमाणपत्र वितरित किए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया के द्वारा सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं/कार्योें की ग्राम पंचायत बजहां में प्रगति के बारे में बताया। इसके उपरांत मंत्री के द्वारा ग्राम पंचायत बजहां में बनाये गये ज्ञान केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा प्राथमिक विद्यालय बजहां का निरीक्षण किया। मंत्री के द्वारा आदर्श गोवंश आश्रय स्थल दलापुर, बहादुरपुर का निरीक्षण किया गया। मंत्री जी ने वहां पर जैविक खाद बनाने की विधि, पैकिंग, मार्केटिंग आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने वहां पर गोवंशों के लिए चारा की उपलब्धता, पीने के पानी, गर्मी के मौसम को देखते हुए छाया की व्यवस्था को देखा। मंत्री ने इसके उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवा (बनी) का निरीक्षण किया। मंत्री ने पैथोलाॅजी में कितने लोगो की प्रतिदिन जांच की जाती है, कौन-कौन सी जांच की सुविधा है आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। वहां पर पैथोलाॅजी प्रभारी के द्वारा एक्सरे मशीन नहीं होने की बात कही गयी, जिसपर मंत्री के द्वारा एक्सरे मशीन उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिए गए। हेल्थ एटीएम मशीन से की जाने वाली जांचों के बारे में पूछा, तो प्रभारी के द्वारा बताया गया कि इस मशीन से 42 प्रकार की जांचे की जा सकती है। मंत्री के द्वारा हेल्थ एटीएम मशीन के माध्यम से अपनी जांच भी करायी। मंत्री के द्वारा दंत विभाग में एक्सरे मशीन, डेंटल चेयर को उपलब्ध कराये जाने के लिए निर्देश दिए गए। मंत्री के द्वारा मदर न्यू बार्न केयर यूनिट, महिला वार्ड को देखा तथा वहां पर तैनात स्वास्थ्य कर्मिंयों से वार्ता करते हुए गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले खाद पदार्थ व उनकी ड्यूटी के बारे में जानकारी ली तथा उनका उत्साहवर्धन किया। मंत्री के द्वारा दवा भण्डार कक्ष में दवाओं की उपलब्धता, महिला परामर्श दाता कक्ष में महिलाओं को दी जाने वाली सलाह के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर जनप्रतिनिधिगणों के अलावा जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।




0 Comments