क्लब ने जताई आभार, सेवा ही धर्म : पूरण
रांची: पिस्कामोड़ गुरुद्वारा के निकट एक्वाजोन सेल्स,सर्विस एंड स्पेयर पार्ट्स के डायरेक्टर पूरण कुमार अनेजा ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत सामाजिक संस्था छात्र क्लब ग्रुप को वाटर प्यूरीफायर,वॉटर डिस्पेंसर एवं चॉपर आदि डोनेट किया।मौके पर पूरण कुमार अनेजा ने कहा सेवा ही धर्म है।
क्लब के अध्यक्ष किशोर शर्मा ने कहा यह वाटर उपकरण जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण की जाएगी।विदित हो श्री पूरन अनेजा ने पिस्कामोड़ ओटीसी ग्राउंड के निकट सर्ड में चल रहे 10 दिवसीय श्रीशतचंडी महायज्ञ में निःशुल्क शीतल पेयजल की भी व्यवस्था की है साथ झारखंड राज्य के सभी श्रद्धालुओं से आग्रह है की इस श्री शतचंडी महायज्ञ में आकर अमृत वचन अवश्य सुनें।देश के विद्वान पूज्य संत श्री मनुश्री महाराज द्वारा कथा सुनाई जा रही है।
श्री शर्मा ने पूरण अनेजा के सामाजिक क्षेत्र में किए गए सहयोग के लिए उनके प्रति आभार जताई।


0 Comments