उपायुक्त राँची श्री राहुल कुमार सिन्हा
द्वारा समाहरणालय भवन ब्लॉक ए. एवं
ब्लॉक बी. के रख-रखाव हेतु
अधिकारियों से की अहम बैठक
समाहरणालय भवन में डे चाइल्ड केयर कक्ष बनाने के दिये निर्देश
समाहरणालय परिसर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के दिये अधिकारियों को निर्देश
उपायुक्त राँची श्री राहुल कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय कक्ष में समाहरणालय भवन ब्लॉक ए. एवं ब्लॉक बी. के रख-रखाव हेतु अधिकारियों से अहम बैठक की। जिसमें जिला नजारत उप समाहर्ता राँची, श्री केवल कुमार अग्रवाल, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण प्रमंडल संख्या-1, श्री अखिलेश प्रसाद एवं कार्यपालक अभियंता विधुत कार्य प्रमंडल रातू, श्री सुज्ञा मिंज एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
उपायुक्त राँची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा समाहरणालय भवन ब्लॉक ए. एवं ब्लॉक बी. के रख-रखाव हेतु अहम बैठक करते हुए कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण प्रमंडल संख्या-1, श्री अखिलेश प्रसाद से पूरे भवन की जाँच कर कार्य की सूची बना कर इसमें आने वालें खर्च का बजट तैयार कर प्रस्ताव विभाग को भेजने का निर्देश दिया।
उपायुक्त राँची, श्री राहुल कुमार सिन्हा समाहरणालय भवन ब्लॉक ए. और बी. की साफ-सफाई रंगरोगन, प्रसाधन (पुरुष/ महिला) की साफ-सफाई एवं प्रसाधन को आधुनिक तरीके से व्यवस्थित कर इसके रंगरोगन कराने के निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया।
उपायुक्त राँची श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कार्यपालक अभियंता विधुत कार्य प्रमंडल रातू, श्री सुज्ञा मिंज को आवश्यक दिशा- निर्देश देते हुए को खराब पड़ी लिफ्ट को ठीक कराने एवं डे टू डे मेंटेनेंस कराने को कहा। तथा इन दोनों भवन में सभी अधिकारियों के कक्ष एवं पार्किंग एरिया एवं दोंनो भवन में जहाँ बिजली के तार बाहर एवं अव्यवस्थित हैं। उसे ठीक करने एवं बिजली के तार अंडरग्राउंड कराने एवं दोनों भवन के कॉरिडोर में जहाँ लाईट नही लगा हैं एवं बाहर परिसर में लाइट लगाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त राँची श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण प्रमंडल संख्या-1, को पूरे समाहरणालय परिसर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए गॉर्डन बनाने का निर्देश तथा जहाँ पेवर्स टूट गए हो या जहाँ इसे लगाने की आवश्यकता हैं, उसे ठीक कराने और जल्द से जल्द दोनों भवनों का रंगरोगन कराने का और दोनों भवनों की जाँच कर इसे दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त राँची श्री राहुल कुमार
सिन्हा ने पूरे समाहरणालय परिसर में जो वाहन बाहर खड़ी रहती हैं, उसे अंडरग्राउंड पार्किंग में लगाने एवं दोनों मुख्य गेट में गार्ड की तैनाती करने का निर्देश दिया। ताकि अनाधिकृत प्रवेश ना हो। जिन्हें कार्यालय में काम हैं, वैसे लोग ही आ सकें। ताकि पूरे परिसर में अनाधिकृत लोग ना रहें।
उपायुक्त राँची श्री राहुल कुमार सिन्हा ने समाहरणालय भवन ब्लॉक बी के साफ-सफाई, रख-रखाव, वाहनों के बाहर पार्किंग को लेकर नाराज लगें। उन्होंने जल्द से जल्द इसे ठीक एवं व्यवस्थित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया।
उपायुक्त राँची श्री राहुल कुमार सिन्हा ने संबंधित अधिकारी को समाहरणालय भवन के दोनों बेसमेंट पार्किंग की साफ-सफाई, एवं बारिश के समय बेसमेंट में पानी जमा होता हैं, उसे ड्रेनेज व्यवस्था ठीक करने एवं बिजली के तार जो बाहर हैं, उसे अंडरग्राउंड कराने, बेसमेंट पार्किंग का रंगरोगन कराने और पार्किंग में जो वाहन अनाधिकृत रूप से खड़े हैं। उसे हटाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त राँची, श्री राहुल कुमार सिन्हा समाहरणालय भवन में महिला कर्मी की सुविधा हेतु आधुनिक तरीके से डे चाइल्ड केयर कक्ष बनवाने एवं इसे विशेष रूप से तैयार कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया।
उपायुक्त राँची, श्री राहुल कुमार सिन्हा ने संबंधित अधिकारियों से स्टेट गेस्ट हाउस की जानकारी लेते हुए। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि स्टेट गेस्ट हाउस राज्य की पहचान हैं। इसे सुंदर एवं व्यवस्थित रखना हमारी जिम्मेदारी हैं। जल्द से जल्द स्टेट गेस्ट हाउस का पूर्ण जीणोद्धार करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त राँची, श्री राहुल कुमार सिन्हा ने सम्बंधित पदाधिकारी को दोनों समाहरणालय भवनों का फायर सेफ्टी सिस्टम कार्य जल्दी पूरा कराने एवं उसे चालू करने का निर्देश दिया।
.jpeg)


0 Comments