रेल ओवर ब्रिज निर्माण कार्य शुरू करने की यथाशीघ्र की मांग

रेल ओवर ब्रिज निर्माण कार्य शुरू 

करने की यथाशीघ्र की मांग






निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावानी

हाईकोर्ट में दायर हो चुका है जनहित याचिका

साहिबगंज। शहर के पश्चिमी छोर स्थित रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराने हेतु जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर द्वारा प्रधानमंत्री रेल मंत्री मुख्यमंत्री साहित कई बड़े पदाधिकारी को पत्र लिखकर गुहार लगाई है.विदित हो कि नसर ने पश्चिम रेलवे फाटक हमेशा बंद रहने के चलते मरीजों छात्र-छात्राओं सरकारी पदाधिकारियों व आम लोगों को हो रही भारी तकलीफों को देखते हुए रेल मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को गुहार लगाई थी की रेल फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य कर लोगों को समस्या से निजात दिलाया जाए पर किसी प्रकार का पहल नहीं होने पर नसर ने साल 2010 में झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर कर समस्या के निदान की मांग की थी तत्पश्चात रेल मंत्रालय रेस हुआ तथा ओवर ब्रिज निर्माण की दिशा में पहल शुरू की.रेल विभाग पहले सबवे बनाने के लिए तैयार हुआ जिसका नसर ने पुरजोर विरोध करते हुए ओवर ब्रिज बनाने की मांग की तत्पश्चात रेल विभाग ओवर ब्रिज बनाने को तैयार हुआ.ओवरब्रिज निर्माण में लगने वाली लागत राशि में आधा रेल विभाग व आधा राज्य सरकार देने को तैयार हुई.डीपीआर बन जाने व पैसा फंडिंग हो जाने के बावजूद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर व कछुआ चाल चलने पर नसर ने भारी नाराजगी प्रकट करते हुए निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करने की मांग रेल व राज्य सरकार से की है.मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.जनहित सरोकार के लिए किए गए नसर के इस पहल पर शहरवासियों ने नसर की सरहाना की है.

Post a Comment

0 Comments