भगवान महावीर जयंती के शुभ अवसर
पर निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का
आयोजन हुआ,जिसमें 17 लोगों ने जाँच कराई
रांची :विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच एवं छात्र क्लब चिकित्सक मंच के संयुक्त तत्वावधान में क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा की अध्यक्षता में रिंग रोड तिलता चौक के निकट आरती डेंटल क्लिनिक में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें दंत चिकित्सक डॉ.बी.के.शर्मा ने 17 मरीजों की जांच कर उन्हें खान-पान, रहन-सहन की जानकारियां भी दी।शिविर मे हनुमान नगर, आनंदनगर,कमड़े, रवि स्टील, शिवनगर,हनुमान नगर के मरीज एवं जरूरतमंद लोग पहुंचे।मौके पर डॉ.बी.के.शर्मा ने कहा दांत में कनकनी,पायरिया,मुख मे दुर्गंध आदि आदि लक्षण पाए जाय तो नजर अंदाज ना करें तुरंत नजदीकी डॉक्टरों से संपर्क कर सलाह लें साथ ही बच्चों को लोकल टॉफी,चाऊमीन,फुचका आदि खानें की आदत ना डालें। दिन में खानें के बाद एवं रात में सोने के पहले कुल्ला अवश्य करें साथ ही दंत अथवा शरीर को स्वस्थ रखने के लिए गन्ना,सेब,संतरा,गाजर,खीरा, अमरूद आदि का सेवन अवश्य करें।कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर हुई।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े समाजसेवी कुंदन वर्मा,मंच के मुख्य संयोजक संतोष कुमार श्रेयांश,क्लब के संरक्षक राज वर्मा,नरेश पंडित,ज्ञान सिन्हा,आरती बागची मौजूद थे।
कुंदन वर्मा ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा सेवा ही धर्म है।इस तरह का आयोजन सभी संस्थाओं को करनी चाहिए।
मंच के मुख्य संयोजक संतोष कुमार ने भगवान महावीर जी के उपदेशों को बतलाया और अपने जीवन में उतारने की बात कही।ज्ञान सिन्हा,नरेश पंडित ने भी सामाजिक हित में अपने विचार रखें।मरीजों एवं जरूरतमंद महिला,पुरुषों के बीच डिटॉल,सेवलॉन,बैंडेज,कॉटन, सेनेटरी पैड आदि सुरक्षा कीट वितरण कर शिविर की समापन्न की गई।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से अर्पित कुमार,संजय सिंह लल्लू, कुमार राजीव रंजन,अजय कुमार, राजकिशोर राणा,सुमन प्रसाद,सोनू कुमार,प्रवीण कुमार,प्रियंका चौधरी,दिलीप कुमार,सोनी कुमारी,सुबोध कुमार शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)

.jpeg)


0 Comments