अंतराष्ट्रीय पगड़ी दिवस के शुभ
अवसर पर हुआ निःशुल्क चिकित्सा
जांच शिविर का आयोजन:डाक्टरों
ने की 29 मरीजों की जांच
रांची: छात्र क्लब चिकित्सक मंच के तत्वावधान में क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा एवं शंकर एजेंसी के निदेशक अशोक कुमार राणा के अगुवाई में पिस्कामोड़ शारदा बैटरी स्थित स्थित ग्रामीण आरोग्या सेवा संस्था में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन हुआ।शिविर में डॉ. सुदर्शन महतो एवं डॉ.बी.के.सिंह आयुर्वेदाचार्य ने 29 मरीजों की जांच कर गर्मी मौसम मे होने वाली बीमारी एवं उससे बचने के लिए विस्तृतरूप से बतलाया। मौके पर मुख्यअतिथि के रूप मे उपस्थित शंकर एजेंसी के निदेशक अशोक कुमार राणा ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत शिविर मे मरीजों एवं जरूरतमंद लोगों के बीच अमृतांजन कंपनी की पेन बाम,ओ.आर.एस.घोल,टॉफी, शीतल पेय जूस,सेनेटरी पैड, बिस्कुट,सुरक्षा कीट आदि आदि वितरण की।शिव किशोर शर्मा ने आज के महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय पगड़ी दिवस के इतिहास को बतलाया एवं कहा सिखों के पांच प्रमुख श्रृंगार मे एक पगड़ी है जिसे सम्मान के साथ सुरक्षित रखना सभी का परम कर्तव्य है। पगड़ी एक सम्मान भी है।
आज के शिविर को सफल बनाने में मुख्यरूप से गणेश कुमार अग्रवाल,अजय कुमार,शैलेंद्र कुमार शर्मा,राधानाथ जी, रौशन चौधरी,मनीष भारद्वाज,कुमार राजीव रंजन,नीरज चौधरी,सुखदेव शर्मा,रूपेश अग्रवाल,प्रियंका चौधरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर मे मधुकम बस्ती,टंगरा टोली,खादगड़ा के चर्म रोग,शुगर,थायराइड,उच्च रक्तचाप के मरीज पहुचे थे,जिन्हें डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क दवा के साथ साथ उचित सलाह भी दी गई। जलपान के साथ शिविर की समापन हुई।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)

0 Comments