मां बगलामुखी जी की कृपा
सभी पर बनी रहे:संतोष
रांची:छात्र क्लब बाल गोपाल मंच (यूनिट छात्र क्लब ग्रुप)एवं ड्रीम ऑफ डांस एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में मां बगलामुखी जी की जयंती धूमधाम से रातू रोड पिस्कामोड़ गुप्ता भवन के निकट मनाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ माता बगलामुखी जी एवं माता सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर हुई।इस मौके पर मुख्यअतिथि झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज रांची जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, विशिष्ट अतिथि नारी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष पूनम सिंह,छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,संरक्षक राज वर्मा( प्रभारी वार्ड नंबर,23),संजय सिंह लल्लू,संयोजिका कुमारी अनिता एवं डांस एकेडमी के निदेशक वीर अभिमन्यु ठाकुर मौजूद थे।कार्यक्रम के पहले चरण में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया,दूसरे चरण में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई।मुख्य अतिथि संतोष कुमार ने माता बगलामुखी जी की जयंती पर लोगों को शुभकामनाएं दी एवं कहा माता जी की कृपा सभी पर बनी रहे।शिव किशोर शर्मा एवं पूनम सिंह ने मां बगलामुखी जी की कथा सुनाई एवं कहा प्रतिवर्ष वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन अथवा तिथि को मां बगलामुखी जी की जयंती मनाई जाती है इनकी श्रद्धा पूर्वक सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने से मन में शांति,सोचीं गई मनौतियां पूर्ण होती है साथ ही सभी तरह के कष्ट भी दूर होती हैं।इसके पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल बच्चों को उपहार देकर पुरस्कृत एवं डांस एकेडमी के निदेशक वीर अभिमन्यु ठाकुर को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से क्लब के संरक्षक पिया बर्मन,कुमारी ऋतु राज वर्षा सहित रूपेश कुमार,सूरज कुमार,कुमारी ज्योति सिंह,कुमारी नेहा,मोनिका कुमारी,कामिनी सिंह,अनुपमा सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम की समापन हुई।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव किशोर शर्मा ने किया।
.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)


0 Comments