मंगलदीप प्ले स्कूल की छठी स्थापना दिवस
पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सुंदरकांड
पाठ का हुआ आयोजन

रांची: रातू रोड आनंदनगर स्थित मंगलदीप प्ले स्कूल की छठी स्थापना दिवस विद्यालय प्रांगण में धूमधाम से निदेशक सुधीर कुमार चौधरी के अध्यक्षता में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलितकर एवं स्वागत गान से हुआ।कार्यक्रम मे मुख्यअतिथि के रूप मे श्रद्धानंद सेवाश्रम मध्य विद्यालय,रातु रोड रांची के अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य मधुसूदन चौधरी,विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद 28 रश्मि चौधरी,सुखदेवनगर थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा,अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन झारखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री संजय चौधरी,छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,पूर्व सदस्य माटी कला बोर्ड झारखंड सरकार नीरज प्रजापति,चौधरी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी हरिशंकर चौधरी,समाजसेवी राहुल चौधरी, विधालय के पूर्व प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार चौधरी मौजूद थे।समारोह में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जिसका स्वागत तालियों की गड़गड़ाहट से हुई।कार्यक्रम के दूसरे चरण मे सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन हुआ।
अपने संबोधन मे मधुसूदन चौधरी ने कहा इस विद्यालय के अनुशासन को देखकर मुझे लगता है यहां के बच्चों का भविष्य सुरक्षित है।विद्यालय में अनुशासन अति आवश्यक है।
विद्यालय के पूर्व संस्थापक प्राचार्य आदित्य कुमार चौधरी ने विद्यालय के अब तक की प्रगति की गाथा को दर्शकों को अवगत कराया,आगे बताया यहां के बच्चों में प्रतिभाएं कूट-कूट कर भरी हुई है।थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने कहा आज मुझे यहां आकर काफी खुशी मिली।आज मुझे अपने बचपन की याद आ रही है।यहां के सभी बच्चे अनुशासित और प्रतिभावन है मैं इन बच्चे एवं सभी शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।शिव किशोर शर्मा ने कहा बच्चें देश के भविष्य हैं एवं बच्चों के मार्गदर्शक शिक्षकों को मैं नमन करता हूं।
बच्चों के बीच प्रमाण पत्र वितरण, पुरुस्कार वितरण,महाप्रसाद वितरण एवं महाआरती के बाद कार्यक्रम की समापन हुई।मंच संचालन रूबी चौधरी,अथिति सत्कार संगीता चौधरी एवं धन्यवाद ज्ञापन पूर्व प्राचार्य आदित्या कुमार चौधरी ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के प्राचार्या स्वेता मिश्रा सहित मोनिका वर्मा,प्रिया कुमारी,कंचन देवी,सविता देवी,मौशमी चौधरी, प्रीति कुमारी,अनुष्का राज,रिया पोद्दार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।









0 Comments