शपथपत्र
मैं, पुष्पा वर्मा, पति - स्व0 प्रमोद कुमार वर्मा, निवास स्थान- पिंजरा पोल, न्यू बस्ती (गौशाला के नजदीक), थाना-कोतवाली, जिला-राँची, राज्य-झारखण्ड, शपथपूर्वक ब्यान करता हूँ कि नीचे लिखी बातें मेरी जानकारी में सत्य एवं सही है.
1. यह कि मैं उपरोक्त वर्णित पते का स्थायी निवासी हूँ।
2. यह कि मेरी विवाह प्रेमाद कुमार वर्मा के साथ हिन्दु रिति-रिवाज के अनुसार हुआ है।
3. यह कि मेरा शादी से कोई बच्चा नहीं है।
4. यह कि मैं (पुष्पा वर्मा) बिमारी के कारण मैं अपनी और अपने पति का देख-भाल, सेवा करने में असमर्थ तथा आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण ही मेरा छोटा भाई का सहयोग रहता था।
5. यह कि मेरा और मेरे पति का देख-भाल, सेवा, खाना-पीना, दवा, कपड़ा सभी प्रकार का खर्च में छोटा भाई राजेश कुमार राम करता है। मेरे पति के भतीजा किसी प्रकार का खर्च तथा आर्थिक एवं शारीरिक मदद् भी नहीं करते हैं।
6. यह कि दिनांक-30.07.2021 को मेरे पति-प्रमोद कुमार वर्मा घर के बाथरूम में गिर गए, जिसे मेरा छोटा भाई राजेश कुमार राम के द्वारा अस्पताल में ईलाज करवाया तथा सभी प्रकार का खर्च और सेव किये।
7. यह कि मेरे पति-प्रमोद कुमार वर्मा का देहान्त दिनांक-30.07.2021 को हुआ, जिसका दाह संस्कार (मुखाग्नि) तथा श्राद्ध कर्म, ब्राह्मण भोज इत्यादि सभी कार्य मेरा छोटा भाई राजेश कुमार राम अपने खर्च पर किया। .
8. यह कि मेरी मृत्यु होने पर मेरा (मुखाग्नि), दाह संस्कार तथा श्राद्ध कर्म मेरा छोटा भाई-राजेश कुमार राम, पिता स्व० राम चन्द्र राम, निवासी- अरसण्डे, काँके, थाना-काँके, जिला-राँची, झारखण्ड ही करेगा।
9. यह कि दिनांक-02.08.2022 को उपरोक्त वर्णित भूमि का पारिवारिक बँटवारा किया गया है और सभी का हक, हिस्सा दिया गया, जिसका नक्शा भी बनाया गया और पारिवारिक बँटवारा (डीड) विलेख के साथ जोड़ा गया है, जिसमें सिड्यूल-बी में मेरा हिस्सा का वर्णन किया गया है, जिसमें
1.10 डिसमिल जमीन एवं उसमें घर बना हुआ है, जिसमें शांतिपूर्वक दखलकार हैं।
10. यह कि मेरे मृत्यु के बाद मेरे हिस्से की जमीन पर मेरा छोटा
भाई-राजेश कुमार राम का हक होगा, क्योंकि मेरा और मेरे पति का सभी प्रकार का खर्च एवं सेवा तथा मृत्यु के बाद दाह संस्कार, श्राद्ध कर्म मेरा छोटा भाई-राजेश कुमार राम ही करेगा ।
11. यह कि मेरा चल एवं अचल सम्पत्ति का सम्पूर्ण उत्तराधिकारी मेरा छोटा भाई राजेश कुमार राम ही है।
12. यह कि मैं अस्वस्थ रहने के कारण हस्ताक्षर करने में असमर्थ हूँ, जिसके कारण मैं अधिवक्ता के सामने अपना अंगूठा का निशान लगा रही हूँ।
13. यह कि इस शपथ पत्र में वर्णित उपरोक्त सभी तथ्य मेरी जानकारी में सत्य एवं सही है।
यह शपथ पत्र आज दिनांक-02/09/2022 ई० को स्थान-राँची में सम्पन्न होता है।
उपरोक्त शपथकर्ता जिनकी पहचान
बी एन सिंह अधिवक्ता, रांची ने किया
है कि उपर्युक्त कथन शपथकर्ता के
जानकारी एवं विश्वास के अनुसार सही
एवं सत्य है।
नोटरी पब्लिक , रांची ।
दिनांक- 02/09/2022


0 Comments