विश्व मजदूर दिवस पर हुआ फ्री मेडिकल
कैंप का आयोजन
हुई 69 मरीजों की जांच


रांची:विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर छात्र क्लब चिकित्सक मंच एवं श्रमिक मंच (यूनिट,छात्र क्लब ग्रुप) के तत्वावधान में क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा की अध्यक्षता में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन पिस्कामोड़ स्थित होटल रंगोली मे संपन्न हुआ।जिसमें शिशु रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशियन डॉक्टर एम.एम.हुसैन,डॉक्टर ए. के.सिंह,डॉक्टर सचिन कुमार ने 69 मरीजों की निःशुल्क जांच कर दवा भी उपलब्ध कराई।शिविर मे मधुकम,रूगड़ी गड़ा,देवी मंडप रोड,लक्ष्मी नगर,टंगरा टोली,पिस्कामोड़ के मरीजों ने अपनी चर्म रोग,नेत्र रोग,पेट दर्द,घुटने का दर्द,थायराइड,ब्लडप्रेशर,मधुमेह,बुखार आदि बीमारियों की जांच कराई।जाने माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एम.एम.हुसैन ने बच्चों के नियमित टीकाकरण एवं माताओं को गर्मी के मौसम में खान-पान,रहन-सहन की जानकारियां दी।वही मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सुमित कुमार,मेहुल प्रसाद एवं क्लब की ओर से सभी मरीजों के बीच मास्क,सैनिटाइजर,डेटॉल,बैंडेज, अमृतांजन वाम आदि सुरक्षा कीट बांटी गई।आज 02 मई को श्राव्या सांची एवं अमित कुमार की ओर से श्रमिकों एवं बच्चों के बीच गमछा,आइसक्रीम वितरण कर कार्यक्रम की समापन की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से,डॉ.बी.के.सिंह,ब्रजेश कुमार भारती,प्रियंका चौधरी, विकास कुमार,मनीष पाठक,रौशन चौधरी,अजय कुमार,सागर कुमार,अशोक कुमार राणा,राजकिशोर राणा,कृष्णा साहू,अविनाश कुमार,स्नेहा राज,कुमार राजीव रंजन,गणेश कुमार अग्रवाल,ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।








0 Comments