बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कॉम्पिटिशन
अति आवश्यक:शिवनंदन

रांची, डीएवी शिक्षा दीप हेहल मे बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कक्षा प्रथम से कक्षा पांचवी तक के बच्चों के बीच पेंटिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन वर्ग शिक्षिका निधि कुमारी,रीना खलखो,रितु कुमारी,सविता वागे,अंजली कुमारी और आरती कुमारी के निर्देशन मे संपन्न हुआ।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के संस्थापिका नीलम देवी,छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा मौजुद थे।मौके पर विद्यालय के निदेशक शिवनंदन पाठक ने कहा कि ईश्वर सभी लोगों को ज्ञान और कौशल समान रूप से देते है,बस केवल उसे निखारने की आवश्यकता है।इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों की झिझक दूर होती है और बच्चें खुलकर अपने कला कौशल को प्रदर्शित करते हैं।प्राचार्य राजेश कुमार ने कहा चित्रकला विद्यार्थियों की सृजनात्मक गुणों को प्रदर्शित करता है।प्रधान शिक्षिका सुगी महतो ने कहा बच्चों में उत्साह बर्धन के लिए विद्यालय मे इस प्रकार की कार्यक्रम समय-समय पर होते रहती है ताकि बच्चें अपने मानोभाव को खुलकर प्रकट कर सकें।विशिष्ट अतिथि शिव किशोर शर्मा ने कहा चित्रकला,पेंटिंग,हस्तकला आदि कॉम्पिटिशन से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ती है एवं पढ़ाई के प्रति रुझान बढ़ती है।कार्यक्रम मे उत्कृष्ठ एवं सफल बच्चों को उपहार भेंटकर प्रोत्साहित किया गया।धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य आनंद कुमार ने किया।







0 Comments