गंगा दशहरा धुम -धाम से मनाई गई

 गंगा दशहरा धुम -धाम से मनाई गई












रांची, जोहार स्वर्ण रेखा नमामि स्वर्ण रेखा मिशन के तहत गंगायात्री पीयूष पाठक जीवनदायिनी स्वर्णरेखा नदी एवं अन्य जलाशयों के स्वच्छता,निर्मलता तथा जल के प्रति जनजागृति लाने हेतु
अपने आवास इंद्रपुरी,रातू रोड न.1 से चुटिया स्वर्णरेखा नदी तक सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ पदयात्रा की और आज ही शाम के 6:00 बजे स्वर्णरेखा नदी के तट पर मां गंगा जी की महा आरती(गंगा दशहरा) की।पदयात्रा मे शामिल गंगायात्री पीयूष पाठक,शिव किशोर शर्मा,विजय पाठक,संगीता प्रसाद सहित सभी श्रद्धालुओं का रातु रोड,महावीर चौक,अल्बर्ट एक्का चौक,चर्च रोड,वनस तालाब,चुटिया राम मंदिर के निकट तिलक लगाकर,अंगवस्त्र भेंटकर,शरबत पिलाकर आम जनता ने भव्यरूप से स्वागत किया।इस पदयात्रा को वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी रमेश सिंह एवं वार्ड पार्षद अशोक यादव ने शुभकामनाएं देकर इंद्रीपुरी से विदा किया।इस पदयात्रा मे विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठन आस्था जीवन,राज डेवलपमेंट ट्रस्ट,कपिल फाउंडेशन,छात्र क्लब ग्रुप,विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच,गोल्डेन स्टार क्लब रातु रोड के पदाधिकारीगण विशेषरूप से शामिल हुए।अपने सम्बोधन मे गंगायात्री पीयूष पाठक जी ने कहा जो भी जलाशय हमारे आसपास हैं वही हमारे लिए गंगा है और हम सभी को इसकी स्वच्छता के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए,
इन्हीं जलाशय के वजह से हमारा पर्यावरण सुरक्षित एवं संरक्षित है। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरुप से शुभम जायसवाल,डॉ.ए.के.लाल,ज्योति सिंह,नेहा महतो,आशुतोष पाठक,प्रेमचंद्र चौधरी,रौशन चौधरी,आयुष पाठक,कैलाश केशरी,रोहन सिंह,चंपा देवी,हर्ष कुमार,रंजीत राज,सुबोध कुमार शर्मा,मनोज कु.महतो,गौतम देव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक शिव किशोर शर्मा ने दी है।गंगा आरती के बाद महाप्रसाद खीर वितरण के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

Post a Comment

0 Comments