लेक रोड अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ मंच
के संरक्षक रक्तवीर पप्पू कुमार शर्मा ने मनाया
अपना जन्मदिन:शिव किशोर

रांची: विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के संरक्षक रक्तवीर पप्पू कुमार शर्मा ने लेक रोड स्थित आंचल शिशु आश्रम (अनाथ आश्रम )के बच्चों के संग केक काटकर एवं मिठाई खिलाकर अपना जन्मदिन मनाया।
इस मौके पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, मुख्य संयोजक संतोष कुमार विशेष रूप से मौजूद थे।
श्री शर्मा ने बताया रक्तवीर पप्पू कुमार शर्मा ने अभी तक रिम्स, सदरहॉस्पिटल,सेवा सदन एवं रक्तदान शिविर में 39 यूनिट ब्लड देकर मंच का नाम रौशन किया है।आगे भी आवश्यकता अनुसार रक्तदान के लिए तैयार है। मंच परिवार इनके लंबी उम्र स्वास्थ्य लाभ एवं सुखमय जीवन की कामना करती है।
मंच के संयोजक संतोष कुमार ने बताया पप्पू कुमार शर्मा में सेवा की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है पप्पू का मानना है सेवा ही अपना धर्म है।आज के महोत्सव में मुख्यरूप से परमेश्वर शर्मा,गुड्डू शर्मा,छोटे लाल शर्मा,राज शर्मा,सुबोध कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार विश्वकर्मा अरूण शर्मा, सुदीप मुखर्जी,सुदीप राय,पंकज तिवारी, चंदन झा आदि आदि मौजूद थे।
श्री गणेश वंदना के साथ महोत्सव की समापन हुई।









0 Comments