स्व.ज्ञानी जैल सिंह जी के जयंती पर स्वास्थ्य
जागरूकता अभियान चलाई गई
रांची: छात्र क्लब चिकित्सक मंच के तत्वावधान में एवं क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा के नेतृत्व में देश के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह की जयंती पर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाई गई।इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता जसलोक हॉस्पिटल,इटकी रोड रांची के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.जितेंद्र सिन्हा ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत क्लब को हजारों कपड़े की थैली डोनेट किया जिसे क्लब एवं हॉस्पिटल के पदाधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों बाजरा,टंगराटोली,हेहल बस्ती, मधुकम बस्ती मे वितरण की गई।मौके पर डॉ. जितेंद्र सिन्हा ने गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों एवं उससे बचाव की जानकारी दी।उन्होंने कहा अभी गर्मी के मौसम में खीरा,गाजर,ककड़ी,टमाटर,हरी साग सब्जियों,अंकुरित चना का सेवन करें।धूम्रपान,शराब का सेवन बिल्कुल नहीं करें।सिर दर्द,बुखार,पेट में मरोड़,उल्टी,चक्कर आदि आदि शारीरिक तकलीफ हो तो इसे नजरअंदाज ना करें।विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा अवश्य जांच करवाएं।प्लास्टिक की पॉलीथिन का प्रयोग बिल्कुल ना करें पॉलिथीन से तरह-तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही है।फल, साग,सब्जी अथवा कोई भी राशन पदार्थ हो उसे कपड़ा के झोली में ही रखें।इसके पूर्व स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह जी के चित्र पर पुष्पअर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया गया।शिव किशोर शर्मा ने उनके जीवन इतिहास को बताया और उनके आदर्श एवं विचार को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क,सैनिटाइजर,बैंडेज डिटॉल,साबुन आदि सुरक्षा कीट वितरण कर कार्यक्रम की समापन की गई।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से जसलोक हॉस्पिटल के आर.एन.प्रसाद,सुधांशु तिवारी, मजहर अंसारी,सागर कुमार, क्लब के मुख्य संयोजक संतोष कुमार,संरक्षक,संजय सिंह उर्फ़ लल्लू सिंह,संतन शर्मा,अशोक कुमार राणा,अजय कुमार,राजकिशोर राणा,कुमारी प्रियंका,सुबोध कुमार शर्मा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Comments