अंतरराष्ट्रीय आहार निषेध दिवस के अवसर
पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय आहार निषेध दिवस के अवसर पर रांची के पिस्कामोड़ शारदा बैटरी गली स्थित ग्रामीण आरोग्या सेवा संस्था मे छात्र क्लब मानव कल्याण मंच के तत्वावधान मे एक कार्यशाला का आयोजन हुआ।कार्यशाला को संबोधित मुख्यअतिथि एवं मुख्य वक्ता द्वारिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर महिलोंग रांची के निदेशक डॉ०एस०के०निराला एवं क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने किया।अपने संबोधन में डॉ.निराला ने कहा देश में प्रतिवर्ष 06 मई को अंतराष्ट्रीय आहार निषेध दिवस मनाया जाता है इसका उद्देश्य है खाद्य सामग्री की बर्बादी को रोकना साथ ही हमें तंदुरुस्त रहने के लिए पौष्टिक भोजन करना।आगे डॉक्टर निराला ने कहा धूप हो अथवा बरसात,दिन हो या रात हमारें किसान भाई खेतों में काम कर अनाजों की उत्पादन करतें है। ईन अनाजों की बर्बादी किसी भी हालत में ना हो,हमारा कर्तव्य बनता है अनाजों की सुरक्षा करना।हमारा देश भारत गांव के किसानों पर ही निर्भर है हमेशा हमें किसानों का मान सम्मान एवं आदर करना चाहिए।अभी गर्मी के मौसम में हम सबों को ताजे हरी साग सब्जी,फल फूल एवं दूध का सेवन करना चाहिए तभी हम अपने आप को स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रख सकते हैं।गर्मी के मौसम मे अत्यधिक धूम्रपान अथवा शराब का सेवन बिल्कुल नहीं करें।वहीं क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,अशोक कुमार राणा एवं राजकिशोर राणा की ओर से पिस्कामोड़,मधुकम बस्ती में आम लोगों के बीच नींबू,आम,पुदीना की शर्बत,लस्सी,आयुर्वेदिक हेल्थ टॉनिक,पंच तुलसी,विटामिन सी, अमृतांजन की टॉफी,ओ.आर. एस. आदि वितरण की गई।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से डॉ.सुदर्शन महतो,शिखा कुमारी,शंकर साहू,अजय कुमार,राजकुमार साहू,,कुमार राजीव रंजन,रौशन चौधरी,प्रियंका चौधरी,कुमारी पूनम,गणेश कुमार अग्रवाल,सुबोध कुमार शर्मा, सतीश सिंह,सोनू साहू आदि ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई।
0 Comments