योगाभ्यास से शारीरिक, मानसिक
एवं अध्यात्मिक विकास होता
है: शिव किशोर शर्मा
रांची:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर फेविकोल चैंपियन क्लब रांची के तत्वावधान मे रांची रेलवे स्टेशन के निकट बिरसा क्रिकेट स्टेडियम में योग दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन मे लगभग 260 कांट्रेक्टर भाई,विश्वकर्मा बंधुगण एवं अन्य योग प्रेमियों ने जाने माने योग प्रशिक्षक के निर्देशन मे योगाभ्यास किया।योग प्रशिक्षक ने योग प्रमियों को विभिन्न आसन का योगाभ्यास कराते हुए योग के महत्व को बतलाया।मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने कहा योगाभ्यास से शारीरिक,मानसिक एवं अध्यात्मिक विकास होता है। नीरज शुक्ला ने कहा प्रतिदिन आधे घण्टे योग अवश्य करें वहीं सौभिक घोष ने कहा स्वस्थ एवं सुखमय जीवन के लिए योग अवश्य अपनाएं।योगाभ्यास के बाद फेविकोल चैंपियन क्लब के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका सभी लोगों ने भरपूर आनंद उठाया।इस अवसर पर कंपनी के फेविकोल चैंपियन क्लब के ऑल इंडिया हेड नीरज शुक्ला,जोनल मैनेजर सौभिक घोष,मार्केटिंग मैनेजर सुदीप रॉय,सेल्स मैनेजर अनिल महापात्र,रांची के मार्केटिंग ऑफिसर सुदीप मुखर्जी तथा कंपनी के अन्य सेल्स अधिकारी मौजूद थे।
0 Comments