पवित्र पूजन सामग्री पात्र मे ही डालें और पुण्य की भागी बने : सुनीता देवी

पवित्र पूजन सामग्री पात्र मे ही डालें और 

पुण्य की भागी बने : सुनीता देवी













छात्र क्लब साधना मंच (यूनिट, छात्र क्लब ग्रुप)के तत्वावधान में आज न्यू मधुकम,रोड नंबर 5 स्थित हनुमान मंदिर में क्लब ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत दो पवित्र पूजन सामग्री पात्र मुख्यअतिथि प्रसिद्ध समाज सेविका एवं पूर्व वार्ड पार्षद भाजपा नेत्री सुनीता देवी की उपस्थिति मे मंदिर मे सौपा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जय मां तारा भक्त मंडल के संस्थापक बबलू चौधरी,कपिल फाउंडेशन के उपाध्यक्ष गगन शर्मा,विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के मुख्य संयोजक संतोष कुमार श्रेयांश मौजूद थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुबोध कुमार शर्मा ने कहा पूजन के बाद अक्सर लोगों द्वारा नारियल के छिलके,अगरबत्ती,माचिस,फूल,फल,माला आदि सड़कों पर हीं या मंदिर के अगल-बगल फेक दिए जाते हैं जिससे श्रद्धालुओं एवं आम लोगों के ही पांव लगती है एवं गंदगी भी फैलती है।आगे ऐसा ना हो इसके लिए क्लब ने संकल्प लिया है रांची के प्रत्येक क्षेत्र के मंदिरों में * दो पवित्र पूजन सामग्री पात्र* डोनेट किया जाएगा ताकि पूजन सामग्री पर लात ना लगे और गंदगी भी ना फैले वहीं मुख्य अतिथि सुनीता देवी ने क्लब के कार्योँ की सराहना करते हुए कहा पूजन के बाद खाली अगरबत्ती के पैकेट,फल फूल के छिलके माला आदि को सड़क पर अथवा मंदिर के आसपास नही फेकें,पवित्र पूजन सामग्री पात्र में ही रखें एवं पुण्य के भागी बने।कार्यक्रम समाप्ति के पूर्व भोग लगा प्रसाद सभी लोगों के बीच वितरण हुआ।धन्यवाद ज्ञापन छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने किया।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से नवीन ठाकुर,रितेश केरकेट्टा,अवधेश शर्मा,ललिता देवी,प्रवीण कुमार, कमलेश शर्मा,बबलू शर्मा,जगन शर्मा,कुंदन वर्णवाल,राजेंद्र प्रजापति,अमर सिन्हा,सीमा टोप्पो,प्रभात कुमार,शैलेंद्र शर्मा, सुभाष कुमार,अशोक कुमार राणा,राजकिशोर राणा,खुशी कुमारी,पप्पू साहू,रमेश शर्मा आदि ने महत्वपूर्ण निभाई।

Post a Comment

0 Comments