कलावती स्कूल ऑफ नर्सिंग मे मनाई गई, 7 वॉ.कैंपिंग समारोह सह लैंप लाइटिंग

 कलावती स्कूल ऑफ नर्सिंग मे मनाई गई,

 7 वॉ.कैंपिंग समारोह सह लैंप लाइटिंग

मरिजों एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा ही ईश्वर 

की सच्ची सेवा है: शिवनंदन पाठक

                                      








रांची,कलावती स्कूल ऑफ नर्सिंग कमड़े,रांची में धूमधाम से 7 वॉ. कैंपिंग समारोह सह लैंप लाईटिंग प्राचार्य विश्वदीपक पांडे की अध्यक्षता में मनाई गई।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डी.ए.भी.शिक्षा दीप के प्रबंध निदेशक शिवनंदन पाठक, संस्थापिका नीलम देवी,छात्र क्लब चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, देशबंधु आई.टी.आई.रांची के प्राचार्य सतीश प्रसाद,एक्यूपंक्चर स्पाईन विशेषज्ञ डॉक्टर आर.के. हाजरा मौजूद थे।विशिष्ट अतिथि शिवनंदन पाठक ने अपने संबोधन में कहा छात्राओं को कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करना चाहिए मरीजों एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है।क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने नर्सिंग के छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना एवं पवित्र माह सावन की शुभकामनाएं देते हुए कहा मरीजों की सेवा अपने पारिवारिक सदस्य मानकर करना चाहिए जिससे मरिजों का आत्मबल बढ़ता है,वहीं प्राचार्य विश्वदीपक पांडे ने लैंप लाईटिंग कैंपिंग समारोह के बारिकियों को विस्तृतरूप से बतलाया एवं कहा नर्सिंग शपथ बहनों को एक अलग पहचान देती है साथ ही मरिजों की सेवा करना भी एक धर्म है।नर्स बहने मरीजों की देखभाल से लेकर दवाई देना,उनके हर जरूरतों का ख्याल रखना अपना धर्म समझती है इसलिए मरिजों एवं उनके अभिभावक को भी नर्सिंग बहनों का हमेशा सम्मान एवं आदर करना चाहिए।नर्स बहने हमेशा भाई-बहन,माता-पिता मानकर निःस्वार्थ भाव से ही मरिजों की सेवा करते करती है।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ सिस्टर फ्लोरेंस नाइटिंगल जी के चित्र पर पुष्पअर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर हुआ एवं भोले शंकर जी की स्तुति के बाद कार्यक्रम की समापन हुई।धन्यवाद ज्ञापन विजय राणा ने किया।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से संस्थान के खुशबू कुमारी,दीप्ति बाखला,ग्लोरी जोशी लकड़ा,अनामिका कुमारी,विजय राणा,सौरभ कुमार,निखिल कुमार, सुदर्शन ठाकुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments