बरसात मे ताजे भोजन का ही सेवन करें :डॉ. निराला
रांची:सामाजिक दायित्व के तहत पवित्र माह सावन के शुभअवसर पर ओम एक्वा कल्चर एवं छात्र क्लब चिकित्सक मंच ( यूनिट, छात्र क्लब ग्रुप) के संयुक्त तत्वावधान मे कमड़े बस्ती, तिलता एवं शांतिनगर चटकपुर मे आम लोगों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता अभियान ओम एक्वा कल्चर के सी.एम.डी.प्रशांत कुमार प्रधान की अध्यक्षता मे चलाया गया।इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप मे उपस्थित द्वारिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर,द्वारिका नगर महिलोंग,रांची के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एस.के. निराला एवं शिशु एवं बाल्य रोग विशेषज्ञ डॉ.एंटोनी किस्कू ने बरसात के मौसम मे खान पान रहन सहन की जानकारियां दी एवं कहा बरसात मे ताजे भोजन का ही सेवन करें, वहीं जनसंपर्क पदाधिकारी दिवा पासवान ने कहा आयुष्मान भारत के तहत द्वारिका हॉस्पिटल मे अनेक बीमारियों का निः शुल्क ईलाज किया जाता है।अभी के मौसम मे जरा भी शारीरिक कष्ट हो तो बीमारियों को ना छुपाएं। यथाशीघ्र हॉस्पिटल मे संपर्क करें।इसके पूर्व झारखंड सरकार के कृषि मंत्री श्री बादल पत्र लेख जी के निजी सचिव राहुल प्रताप सिंह जी को हिनू स्थित आवासीय परिसर मे पुष्पगुच्छ भेंटकर पवित्र माह सावन कि बधाई दी गई। संस्था की ओर से ज़रूरत मंद लोगों के बीच ब्रेड, बिस्कुट,मिक्सर,बैंडेज,वाम, डेटॉल,सैनिटाइजर आदि वितरण कर कार्यक्रम की समापन की गई। धन्यवाद ज्ञापन क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से आर.के. हाजरा,डॉ. सत्यजीत ठाकुर, कुमारी पिया,कुमारी प्रियंका, मीरा सिंह,राजकिशोर राणा सुबोध कुमार शर्मा,अशोक कुमार राणा,अनिल गुप्ता,नीलू सिंह,तरंग मित्तल,आदि ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई।
0 Comments