आमंत्रण सह प्रकाशनार्थ सूचना
सेवा मे,
श्री मान संपादक महोदय,
स्थानीय समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रॉनिक टीवी चैनल,रांची।
विषय: समाचार संकलन हेतु आग्रह,
महोदय,
दिनांक 15.07.2023, दिन: शनिवार,समय:12.30 बजे कडरू (माया भवन )कशिश न्यूज बिल्डिंग द्वितीय तल्ला मे हमारे संस्थान के नए कार्यालय ओयूम एक्वा कल्चर* का शुभ उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के कृषि मंत्री माननीय श्री बादल पत्र लेख जी रीबन काटकर करेंगें।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद महुआ मांझी, सांसद (रांची),संजय सेठ सहित विधायक (हटिया),नवीन जायसवाल, विधायक (रांची),सी.पी.सिंह, विधायक (कांके),समरीलाल,विधायक (रामगढ़),सुनीता चौधरी,अध्यक्ष (झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स),किशोर कुमार मंत्री,चेयरमैन (सीएआईटी),ब्रजेश कुमार, चेयरमैन(एफएआईभीएम ),प्रीतम गाड़ोदिया, अध्यक्ष(भारतीय जनता मजदूर संघ)अर्जुन चौधरी, नेशनल प्रेसीडेंटसैल्यूट (तिरंगा) प्रमोद मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता (सह प्रधान संपादक )मधुकर सिंह,अध्यक्ष(आरएमसी.फोरम)दीपेश निराला, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसाई एवं (छात्र क्लब ग्रुप के वरीय संरक्षक) प्रिंस अजमानी, वूमेन वेलफेयर काउंसिल के (पदाधिकारी)सुनीता यादव, पूर्व डिप्टी कमिश्नर(आरएमसी) शंकर यादव, चुटिया(थाना प्रभारी),वेंकटेश कुमार, अरगोड़ा (थाना प्रभारी)बृज कुमार, टी.ओ.पी (कडरू प्रभारी) राजकिशोर उरांव एवं छात्र क्लब ग्रुप के (राष्ट्रीय अध्यक्ष)शिव किशोर शर्मा जी कि गरिमामय उपस्थिति रहेंगी।
अतः श्री मान संपादक महोदय से आग्रह है कि समाचार संकलन हतु प्रेस प्रतिनिधि भेजने की कृपा की जाय।
आपके इस सहयोग के लिए संस्थान सदा आभारी रहेगा।
0 Comments