पौधरोपणकर श्रद्धासुमन अर्पित की गई

रांची:गिरिडीह के विधायक माननीय सुदिव्य कुमार सोनू के परमपूज्य पिता शंभू नाथ जी का स्वर्गवास 08.07.2023 (आठ जुलाई )को हुआ।शंभु नाथ जी के आकस्मिक निधन पर छात्र क्लब ग्रुप एवं विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के संयुक्त तत्वावधान मे कडरू स्थित कार्यालय परिसर मे उनके स्मृति मे पौधा रोपण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। मौके पर क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने कहा वे धार्मिक प्रवृति के साथ -साथ समाजसेवी भी थे,राजकिशोर राणा ने कहा वे विश्वकर्मा समाज के लोगों के उत्थान के लिए हमेशा आगे रहते थे,अशोक कुमार राणा ने कहा किसी भी धार्मिक आयोजन मे उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती थी साथ ही उनका अधिकांश समय पुजा पाठ,भजन कीर्तन मे व्यतीत होता था,वहीं एक्यूपंक्चर स्पाईन विशेषज्ञ डॉ.आर.के.हाजरा ने कहा सामाजिक एवं धार्मिक आयोजन कर हमेशा स्व.शंभू नाथ जी को स्मरण किया जाएगा।आज के कार्यक्रम मे सुमित कुमार, डॉ.बी.के.सिंह, काकोली दास,दिवा पासवान,डॉ.बी.के. शर्मा,अजय कुमार,गणेश कुमार अग्रवाल,सिकंदर कुमार साहु,विकाश दुबे,कुमार राजीव रंजन,सुबोध कुमार शर्मा,रविंदर शर्मा आदि मौजूद थे।









0 Comments